Which Lane Is Fastest: हम सब रोज सड़क पर गाड़ियां देखते हैं...किसी की स्पीड कम, किसी की ज्यादा, लेकिन कभी सोचा है कि हाईवे पर सबसे तेज स्पीड किस लेन में चलाई जाती है? कई लोग मान लेते हैं कि जहां जगह मिले, वहीं तेज चलाओ...पर सच इससे बिल्कुल अलग है. गलत लेन में तेज चलाना सिर्फ ट्रैफिक रूल नहीं तोड़ता, बल्कि हादसों की सबसे बड़ी वजह भी बन सकता है.
ये भी पढ़ें:- ये तो गजब ही हो गया...बॉडी बनाने के लिए एसिड के इंजेक्शन लगवाता था बंदा, लुटाए 5 करोड़
दाहिनी लेन: हाईवे की सबसे तेज लेन (Overtaking Lane)
हाईवे पर सबसे दाहिनी लेन को ओवरटेक लेन कहा जाता है. यही वह लेन है जहां सबसे तेज रफ्तार से गाड़ी चलाई जा सकती है, लेकिन एक नियम के साथ:- ओवरटेक करो और वापस बीच वाली लेन में आ जाओ. लगातार इसी लेन में चलना न सिर्फ गलत है, बल्कि खतरनाक भी. इस लेन का इस्तेमाल सिर्फ उन गाड़ियों द्वारा किया जाना चाहिए, जो बाकी वाहनों से तेज स्पीड में चल रही हों, यानी यह लेन रफ्तार वालों की है, लेकिन discipline के साथ.
ये भी पढ़ें:- 1 रात का 20 हजार...सड़क के बीचोंबीच बना लग्जरी होटल, पहले क्या था जानकर घूम जाएगा दिमाग
बीच वाली लेन: सबसे बैलेंस्ड और सुरक्षित लेन (highway speed lane India)
अगर आप सामान्य स्पीड में लंबी दूरी तय कर रहे हैं, तो Middle Lane आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसे Balance Lane भी कहा जाता है, क्योंकि न यह बहुत तेज है, न बहुत धीमी और दूरी तय करने के लिए यह सबसे smooth रहती है. अधिकांश कारें इसी लेन में चलती हैं, जिससे ट्रैफिक का flow भी बना रहता है.
ये भी पढ़ें:- धरती के सबसे सूखे रेगिस्तान में दिखा फ्रिज! आखिर किसने रखा और क्यों? रहस्य जानकर आप हैरान रह जाएंगे
बाईं लेन: धीमी स्पीड वाली गाड़ियों के लिए (highest speed lane on road)
सबसे बाईं लेन (Left Lane) उन गाड़ियों की है जो स्लो मोड में चलती हैं, जैसे- भारी ट्रक, लोडेड वाहन या कोई कार जो कम स्पीड में चल रही हो. इस लेन से अचानक दाहिनी लेन में कूदना बेहद खतरनाक है, क्योंकि तेज रफ्तार वाली गाड़ियां उसी लेन में होती हैं.
ये भी पढ़ें:- इस रोटी की कीमत सुन मिट जाएगी भूख, दुनिया की सबसे बड़ी चपाती, कीमत जान हिल जाएगा दिमाग
ड्राइविंग के दौरान ये GOLDEN RULES याद रखें (which is most balanced lane on road)
- लेन बदलने से पहले हमेशा मिरर देखें.
- इंडिकेटर जरूर इस्तेमाल करें.
- ओवरटेक करके वापस मिडिल लेन में आ जाएं.
- स्पीड लिमिट का हर हाल में पालन करें.
- सही लेन में ड्राइविंग सिर्फ स्पीड नहीं बढ़ाती...सेफ्टी भी दोगुनी कर देती है.
ये भी पढ़ें:- चाय का जुनून या जुनून की चाय? बंद गैस पर निकला ऐसा ताबड़तोड़ जुगाड़ कि इंटरनेट हो गया फिदा














