Video:दुल्हन ने अपने पापा के साथ किया ऐसा डांस, देखते ही रह गए मेहमान

Wedding Dance Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शादी से जुड़ा एक वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक दुल्हन अपने पिता के साथ गजब का डांस करती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

Bride Dance With Father: शादी का दिन हर किसी के लिए काफी खास होता है, जिसे यादगार बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. शादी की रस्मों के बीच डांस का तड़का इस मौके को और भी स्पेशल बना देता है. यूं तो सोशल मीडिया पर आए दिन डांस के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. कभी बारात में 'नागिन' डांस, तो कभी बारात की एंट्री में दूल्हा-दुल्हन के जबरदस्त डांस मूव्स लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं, जिसमें एक दुल्हन अपनी शादी में अपने पिता के साथ गजब का डांस करती नजर आ रही है.

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर धूम मचा रहा दुल्हन और उसके पापा का यह डांस वीडियो लगभग एक महीना पुराना बताया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 47.6 मिलियन बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो ब्रिटनी रेवेल नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'मैं यह भी नहीं बता सकती कि मेरे पिताजी को मिडिल स्कूल से मेरे कुछ गो-मूव्स सिखाने में कितना मज़ा आया.' वीडियो पर टेक्स्ट इंसर्ट में लिखा है, 'पीओवी (प्वाइंट ऑफ व्यू) : जब आप 2000 के दशक की शुरुआत में बड़े हुए हों.'

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन ब्रिटनी रेवेल और उसके पिता को कैली स्वैग डिस्ट्रिक्ट के गाने 'Teach Me How to Dougie' पर थिनकते देखा जा रहा है. वीडियो में दुल्हन बैक-टू-बैक डांस स्टेप करती नजर आ रही है, तो वहीं पिता भी एनर्जेटिक डांस से लोगों को अपना दीवाना बना रहा है. वीडियो में डांस कर रहे शख्स की उम्र 63 साल बताई जा रही है. वहीं दुल्हन और उसके पिता के अपने शानदार डांस से मेहमानों का दिल जीत लिया. वीडियो को पिछले महीने 21 अगस्त को पोस्ट किया गया था. वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे यह वीडियो बेहद ही पसंद आया! आपको और आपके परिवार को बहुत सारा प्यार! इस खुशी को साझा करने के लिए धन्यवाद!' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यदि आप 2000 के दशक की शुरुआत में पैदा हुए थे, तो आप अभी भी बड़े नहीं हुए हैं.' 

Advertisement

* ""हिमाचल की इस घाटी का है मंगल ग्रह जैसा नजारा! नॉर्वे के डिप्लोमैट ने शेयर की तस्वीर
* '11 बच्चों के 56 वर्षीय पिता ने की 5वीं शादी, बच्चों-पोतों को मिलाकर 62 लोगों का है परिवार
* "Anand Mahindra के इस टेस्ट से पता चल सकती है दिमाग की सही उम्र!

Advertisement

देखें वीडियो- करीना कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस के बीच आईं नज़र

Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक