खुद ही अपना हाथ काटकर फेंकता दिखा केकड़ा, Video देख उड़ जाएंगे होश

Crab Videos: हाल ही में हैरान कर देने वाला एक केकड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी के होश उड़ा रहा है. वीडियो में केकड़े की हरकत देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 3.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Crab Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर जीव-जंतुओं से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ दिल को छू जाते हैं, तो कुछ हैरान कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो एक केकड़े का है, जिसकी अजीबोगरीब हरकत देखने के बाद आप के भी होश उड़ जाएंगे. वीडियो में केकड़ा चलते-चलते खुद अपने ही हाथ से दूसरे हाथ को उखाड़कर फेंक देता है. यूं तो सोशल मीडिया पर यूजर्स सबसे ज्यादा जानवरों से जुड़े वीडियोज देखना पसंद करते हैं, लेकिन क्या हम हर जानवर के बारे में सारी जानकारी रखते हैं बेशक नहीं? तो चलिए जानते हैं केकड़े से जुड़े इस रोचक तथ्य के बारे में, जिससे कई लोग अभी भी अनजान हैं.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में एक केकड़ा चलता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी बीच वो कुछ ऐसी हरकत कर देता है, जिसे शायद आज से पहले कई लोगों ने नहीं देखा होगा. वीडियो में आगे केकड़ा अपने बाएं हाथ से दाहिने हाथ को तोड़कर फेंकता नजर आता है. इसके बाद केकड़ा आगे की तरफ बढ़ चला, जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं. वीडियो देखने के बाद हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर केकड़े ने ऐसा किया क्यों? वीडियो देखने के बाद कुछ यूज़र्स ने इस पर जानकारी साझा की है. बताया जाता है कि, केकड़े में अपने अंगों को पुनर्जीवित करने की काबिलियत कुदरत ने बख्शी है. लिहाजा वो बेकार और रुकावट पैदा करने वाले अंगों को यूं ही उखाड़ फेंकते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो  @OTerrifying नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें केकड़े की अजीब हरकत हर किसी के होश उड़ा रही है. इस वीडियो को अब तक 3.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 67 हजार से ज्यादा यूजर्स इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. कुछ यूजर्स के मुताबिक केकड़े अपने अंग दोबारा पैदा कर सकता है लिहाजा जो अंग खराब होने लगा या रुकावट बनने लगा, उसे वो उसे अलग कर देते हैं. इस वीडियो को लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

* ""'शेरों के साथ फोटो खिंचवाते हुए उनके साथ खेलने की गलती कर बैठी महिला! VIDEO देख कांप उठेगी रूह
* ''छोटे बच्चे ने पढ़ाई करते करते अपने 'पापा' से कह दी ऐसी बात, वायरल हो गया VIDEO
* "Video: डांस करते-करते खुद को नागिन समझ बैठा शख्स, लोगों का लगा डसने!

Advertisement

देखें वीडियो- Video: Diwali 2022: अनिल कपूर मुंबई में अपने घर के बाहर अपने प्रशंसकों से मिले

Featured Video Of The Day
Cyber Crime: Digital शैतान से कैसे बचें? जानिए Cyber Security के जरूरी Tips | Cyber Arrest | Humlog
Topics mentioned in this article