Viral Video: स्कूबा डाइवर ने झींगे से कराया दांत साफ़ ! VIDEO देख हो जाएंगे हैरान

पानी के अंदर एक शख्स के दांतों की सफाई करते एक झींगे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान. वहीं वीडियो को देख इंटरनेट पर यूजर्स के रिएक्श की बाढ़ आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Viral Video: इंसान के मुंह में घुस गया झींगा, फिर जो हुआ देखकर रह जाएंगे हैरान

इंटरनेट की दुनिया में अक्सर ऐसे वीडियोज वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर कई बार बेहद हैरानी होती है, तो कई बार सोचने पड़ मजबूर हो जाते हैं कि, क्या वाकई में ऐसा कुछ हुआ होगा. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो कुछ-कुछ एनिमेटेड मूवी फाइंडिंग 'निमो' की याद दिलाता है, जिसमें निमो के पकड़े जाने के बाद, उसे डेंटिस्ट के ऑफिस में लाया जाता है. जहां टैंक के अंदर मछलियों के साथ-साथ 'क्लीनर झींगा' (Cleaner Shrimp) भी उसका स्वागत करता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में भी एक झींगा मछली स्कूबा डाइवर के मुंह में घुसकर उसके दांतों की सफाई करती नजर आ रही है.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक अलग ही तरह का एडवेंचर देखने को मिल रहा है. झींगा अपने काम में लगा हुआ होता है. इतने में स्कूबा डाइवर उसके करीब आ जाता है और मुंह खोल लेता है. स्कूबा डाइवर के मुंह खोलते ही झींगा उसकी तरफ पलटता है और उसके दांतों में खाना खोजने लगता है. यह नजारा वाकई हैरान कर देने वाला है. वीडियो को देखकर लग रहा है मानो झींगा सचमुच उसके दांतों को क्लीन कर रहा हो. इस वीडियो को डाइवर ने खुद ही शूट किया है.


मुंबई पुलिस ने वर्दी पहन हथियार की जगह उठाया बाजा, 'या मुस्तफा' सॉन्ग पर दी धमाकेदार परफॉर्मेंस

वीडियो को 'Amazing Nature' नाम के ट्विटर एकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद एक मिनट के लिए आप भी हैरान रह जाएंगे. 59 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 44 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'अगर आपको भी अपने दांत साफ करवाने हैं तो मुझसे संपर्क करें.'

Advertisement

देखिए दुनिया की सबसे 'स्मार्ट' बिल्ली के गजब स्टंट, सोच के मामले में इंसानों को भी किया फेल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भर-भर कर इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लगता है कि यह झींगा उसके दांतों में खाना खोज रहा था.' वहीं कुछ लोगों को यह वीडियो देखकर काफी वीयर्ड फीलिंग भी आई. एक यूजर ने लिखा, 'झींगा उस शख्स से कह रहा होगा कि तुम अपने दांत अच्छे से नहीं साफ करते हो.'

Advertisement

मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Bihar में Male Teacher हुआ Pregnant! Maternity Leave भी मिली, जानें पूरा मामला
Topics mentioned in this article