चलती ट्रेन में स्टाफ ने की ऐसी हरकत, देख यात्री ने चुपके से बना लिया VIDEO,रेलवे ने लिया ये एक्शन

Viral Railway Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें OBHS का एक कर्मचारी ट्रेन का कचरा रेलवे ट्रेक पर फेंकता दिखाई दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चलती ट्रेन से कचरा फेंकता कर्मचारी कैमरे में कैद

Indian Railways Viral Video: कभी-कभी एक छोटी सी लापरवाही बड़ी बहस का कारण बन जाती है. ऐसा ही हुआ जब ट्रेन संख्या 12987 अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में रेलवे का OBHS (On Board Housekeeping Service) कर्मचारी चलती ट्रेन से कचरा रेलवे ट्रैक पर फेंकते हुए नजर आया. यात्री ने इस नजारे को कैमरे में कैद किया और इंटरनेट पर डाल दिया, फिर क्या था...रेलवे की सफाई नीति पर सवालों की झड़ी लग गई.

1 मिनट के वीडियो ने मचा दी सफाई बहस (Garbage on railway track)

वायरल वीडियो लगभग 1 मिनट का है. ट्रेन तेज रफ्तार से दौड़ रही है और वॉशरूम के पास खड़ा कर्मचारी कचरे से भरी थैली को बाहर ट्रैक पर फेंक देता है. @IndianTechGuide नाम के हैंडल ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, 'भारतीय रेलवे की कड़वी सच्चाई.' वीडियो पर अब तक 1.8 मिलियन व्यूज और 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने रेलवे से जवाब मांगा कि, 'अगर यही सफाई है, तो पर्यावरण की जिम्मेदारी कौन लेगा?'

रेलवे का एक्शन- नौकरी से निकाला और फर्म पर जुर्माना (Train Garbage Video)

वीडियो वायरल होते ही उत्तर पश्चिम रेलवे (@NWRailways) ने ट्वीट में DRM अजमेर को टैग किया. डीआरएम ऑफिस की जांच में पाया गया कि कर्मचारी का नाम संजय सिंह है. उसे तुरंत सेवा से बर्खास्त कर दिया गया और संबंधित कॉन्ट्रैक्टर फर्म पर भारी जुर्माना लगाया गया. रेलवे ने साथ ही कहा कि, 'अब सभी OBHS स्टाफ को विशेष अभियान के तहत नामित स्टेशनों पर ही कचरा निपटाने की सख्त हिदायत दी गई है.'

यूजर्स बोले- सिर्फ निकालना काफी नहीं (shocking video of bharitya rail)

रेलवे की कार्रवाई पर भी लोगों ने सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, 'उसे निकालने से क्या फायदा? ट्रेन में सफाई की असली ट्रेनिंग दीजिए.' दूसरे ने कहा, 'कैमरे में पकड़ा गया इसलिए कार्रवाई हुई, बाकी जो नहीं पकड़े जाते उनका क्या?' कई लोगों ने तो रेलवे से जुर्माने की कॉपी और सबूत भी मांगे.

ये भी पढ़ें:- भारत का वो इकलौता स्टेशन जहां चारों दिशाओं से गुजरती हैं ट्रेनें, वो भी बिना टकराए

ये भी पढ़ें:- RPF जवान ने ट्रेन में महिला का छीना फोन, लेकिन वजह सुनकर हर कोई बोला- सही किया!

ये भी पढ़ें:- VIDEO: टॉयलेट के अंदर चचा को ये हरकत करता देख हिल जाएगा दिमाग, लोग बोले- कुछ तो शर्म करो

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सिर्फ 13 रुपये में शर्ट? सेल तो बहुत देखी होंगी...लेकिन इस ऑफर ने शहर हिला दिया!

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: First Phase में महिलाओं ने जमकर किया मतदान, दूसरे चरण में बदलेंगी समीकरण ?