Students Making Bhelpuri Video: स्कूलों में बच्चों को कुछ नया सिखाने के लिए टीचर्स अक्सर नये-नये इनोवेटिव एक्टिविटीज करवाते रहते हैं, जिसमें बच्चों को टीम वर्क और कोलैबोरेशन सीखाया जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर इन एक्टिविटीज के दिलचस्प वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों का दिन बना देते हैं. हाल ही में इन छोटे उस्तादों का एक वीडियो इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें छोटे-छोटे स्कूली बच्चे क्लासरूम के अंदर चटपटी, तीखी और थोड़ी चटकारेदार भेलपुरी बनाने में एक-दूसरे की मदद करते देखे जा रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
वायरल हो रहा यह वीडियो मुंबई के एक स्कूल का बताया जा रहा है, जहां कक्षा 2 के स्टूडेंट्स को क्लास में एक साथ मिलकर भेलपुरी बनाते देखा जा रहा है. वीडियो में लाइन में खड़े स्कूली बच्चे धीरे-धीरे एक-एक करके भेलपुरी के लिए सामग्री को टेबल पर रखे एक बड़े कटोरे में डालते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कोई मुरमुरा डालता नजर आ रहा है, तो कोई प्याज. वहीं कोई टमाटर, धनिया और भुने हुए चना डाल रहा है. वीडियो में आगे एक बच्चा इस भेल को चटपटा बनाने के लिए उसमें नींबू निचोड़ता देखा जा रहा है. भेल बनाते समय आखिर में उसमें सॉल्ट बे की नकल करते हुए नमक-मसाला डालते एक बच्चे को देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 10.4 मिलियन बार देखा जा चुका है. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वहीं यूजर्स वीडियो में बच्चों के टीम वर्क की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत गर्व है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्यूट सॉल्ट बे'. तीसरे ने लिखा, 'अच्छा है बच्चों को किताबों से निकालो'.
* ""Video: टीचर की इस बात पर बच्ची की आंखों से टपक पड़े आंसू, जवाब सुन हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट
* मुंबई एसी लोकल ट्रेन में झूमकर गरबा करतीं महिलाओं का Video हुआ वायरल, देखते ही थिरकने को हो जाएंगे मजबूर
* "VIDEO: मशीन से भी ज्यादा Speed से काम करता है यह शख्स, यकीन न हो तो खुद ही देख लो
देखें वीडियो- ऋचा चड्ढा और अली फजल शादी समारोह के लिए मुंबई से रवाना