सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. कुछ चीजें समझाने वाली या बहुत खूबसूरत होती हैं तो कुछ ऐसी होती हैं कि जिनका कोई सिर-पैर नहीं होता है. इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है दिसे देखकर आपके मुंह से सिर्फ वाओ ही निकलेगा. ये वीडियो है माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) की. जी हां माउंट एवरेस्ट के टॉप व्यू का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसकी खूबसूरती देख फैंस दीवाने हो रहे हैं. इसे देखने के बाद ना जाने कितने लोग एवरेस्ट चढ़ने का प्लान बनाने लगे होंगे. मगर हर किसी का वहां पहुंच पाना मुश्किल नहीं है.
नहीं देखा होगा माउंट एवरेस्ट का खूबसूरत नज़ारा
वायरल हो रहे वीडियो में पहाड़ का कैमरे से 360 डिग्री एंगल कैप्चर किया गया है. जिसे देखकर आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. इस वीडियो को माउंटेनियर्स ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- माउंट एवरेस्ट के टॉप से 360 डिग्री कैमरा व्यू. इस वीडियो में माउंटेनियर ऊपर खड़े हुए नजर आ रहे हैं.इस वीडियो को देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- धरती फ्लैट नहीं है. वहीं दूसरे ने लिखा-अब हम माउंट एवरेस्ट के टॉप पर पहुंच चुके हैं, हम जीत गए.
लोगों ने किया कमेंट
बता दें ये वीडियो अभी का नहीं है. ये वीडियो साल 2022 का है. लेकिन एक बार फिर ये वीडियो वायरल हो रहा है. इसे 4000-5000 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और लाखों में इसके व्यूज हैं. हर कोई माउंट एवरेस्ट की खूबसूरती को देखकर चौंक रहा है. हालांकि इसे देखकर लोग वहां खड़े लोगों के लिए डर भी रहे हैं. उन्हें उनकी जान का खतरा हो रहा है. क्योंकि वहां का मौसम और ऊंचाई देखकर हर कोई दंग रह रहा है. जिसकी वजह से वहां पहुंचे लोगों के लिए हर किसी को डर लग रहा है.