मां के आगे झूम-झूम कर इस बुजुर्ग ने किया डांस, लोगों ने कहा- मां के सामने सभी बच्चे ही होते हैं

मां के लिए प्यार को दिखाता एक और वीडियो सामने आया है जो ये दिखाता है कि भले ही हम कितने भी बड़े हो जाए, मां के लिए भावनाएं कभी नहीं बदलतीं. मां से प्यार जताने के लिए कोई एक खास दिन नहीं होता बल्कि हर दिन मां का होता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

हाल में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें बेटा और बहू अपनी मां का गृह प्रवेश बड़े ही धूमधाम से करते नजर हैं. आम तौर पर सास, बहू का गृह प्रवेश करती हैं, लेकिन इस बहू ने प्रथा बदल दी और इसी के साथ वह सोशल मीडिया पर छा गई. मां और उससे जुड़ी हर भावनाएं खास होती है. मां के लिए प्यार को दिखाता एक और वीडियो सामने आया है जो ये दिखाता है कि भले ही हम कितने भी बड़े हो जाए, मां के लिए भावनाएं कभी नहीं बदलतीं. मां से प्यार जताने के लिए कोई एक खास दिन नहीं होता बल्कि हर दिन मां का होता है.

मां के लिए झूम कर नाचा बेटा
वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी मां के लिए डांस करता नजर आता है और सामने खाट पर बैठी मां मुस्कुराती रहती है. बैकग्राउंड में गाना बजता सुनाई देता है, 'तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है ओ मां..'. इस गाने पर झूमता ये बुजुर्ग किसी बच्चे सा दिखता है, क्योंकि मां जो सामने बैठी है. झुकी हुई कमर के साथ सफेद पजामे में ये बुजुर्ग झूम-झूम कर डांस करता है. इस दौरान इस बुजुर्ग के एक्सप्रेशन्स भी देखने लायक हैं. चेहरे पर मुस्कान और उत्साह लिए वह मां के प्रति अपना प्यार जाहिर करता दिखता है.

यूजर्स भी हो रहे भावुक
इस वीडियो को देखने वाले भी भावुक हो रहे हैं. इस शानदार वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग अपनी मां को याद कर रहे हैं. यूजर्स इस वीडियो को खूबसूरत और बेहद प्यारा बता रहे हैं. इसके पहले वायरल हुए सास के गृह प्रवेश वाले वीडियो ने भी खूब तारीफें बटोरी. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म से इसे शेयर किया गया. वीडियो में भावुक होती मां को देख हर किसी का दिल पिघल गया. वहीं बहू के संस्कार देख यूजर्स ने उनकी जमकर सराहना की.

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Campaign: खुशियों का जीवन, कैसा हो बचपन? | Child Development