कैब ड्राइवर की महिला के साथ खौफनाक हरकत, बोला- यह मेरा इलाका है, आप वापस नहीं जा सकतीं... और फिर जो किया...

हैदराबाद की एक महिला ने कैब ड्राइवर द्वारा शादी का दबाव बनाने और रास्ता बदल देने का डरावना अनुभव साझा किया. महिला ने लोकेशन भेजकर पुलिस को बुलाया और सुरक्षित बाहर निकाली गई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
हैदराबाद में कैब ड्राइवर की खौफनाक हरकत

सोचिए कि अगर आप कैब बुक करके कहीं जा रही हैं और बीच रास्ते में कैब ड्राइवर आपसे अजीबोगरीब बातें करने लगे और साथ ही आपको धमकी भी दे कि अगर आपने उसकी बात नहीं मानी तो वो आपका रास्ता बदलकर आपको कहीं और ले जाएगा. अगर किसी के साथ भी ऐसा होता है, तो ज़ाहिर सी बात है कि ऐसी परिस्थिति में कोई भी डर जाएगा. ऐसा ही कुछ हुआ हैदराबाद की एक महिला के साथ, जिसने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी साझा की, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. एक सामान्य सी कैब राइड अचानक ऐसा मोड़ ले गई कि उसकी जान खतरे में पड़ती दिखी. महिला ने बताया कि वह एक दोस्त की बर्थडे पार्टी से घर लौट रही थी, लेकिन रास्ते में ड्राइवर का व्यवहार लगातार अजीब होता गया.

“क्या आप मुस्लिम हैं?” 

महिला ने लिखा, कि जैसे ही वह कैब में बैठी, ड्राइवर ने अचानक पूछा- “क्या आप मुस्लिम हैं?” उसने जैसे ही ‘हां' कहा, ड्राइवर ने उसकी तारीफ करते हुए कहा- “आप बहुत खूबसूरत हैं. ” महिला ने इसे एक सामान्य तारीफ मानकर नज़रअंदाज़ कर दिया, लेकिन यही शुरुआत थी एक खतरनाक बातचीत की.

कैब वाले ने बदल दिया रास्ता

कुछ मिनट बाद ड्राइवर ने कैब को नियत मार्ग से हटाकर टोलिचौकी की तरफ मोड़ दिया. महिला ने सोचा कि शायद यह कोई शॉर्टकट होगा, इसलिए उसने तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन तभी ड्राइवर ने अचानक कहा- “मैम, मैं आपसे शादी करना चाहता हूं… मुझे आप बहुत पसंद हैं". इसके बाद उसने और भी डराने वाली बात कही- “यह मेरा इलाका है… आप यहां से वापस नहीं जा सकतीं है.

तुरंत दिखाई सूझबूझ, भेजा लाइव लोकेशन

डरी हुई महिला ने तुरंत अपने दोस्तों को लाइव लोकेशन भेज दी और पुलिस से संपर्क किया. सौभाग्य से उसके एक दोस्त का संबंध मीडिया से था, जिसने मामले को तुरंत अधिकारियों तक पहुंचाया. पुलिस ने कैब की लोकेशन ट्रैक की और टीम मौके पर पहुंची.जल्द ही महिला को सुरक्षित कार से बाहर निकाला गया और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई.

ड्राइवर की पहचान सामने आई

महिला की पोस्ट के मुताबिक, ड्राइवर का नाम शैक मुज्जाहिद था, जो मूल रूप से बर्मा का रहने वाला है और पिछले छह साल से हैदराबाद में रह रहा है. दोस्तों ने लगाई डांट, महिला का जवाब दिल छू लेने वाला. घटना के बाद उसके दोस्तों ने कहा कि वह “बहुत फ्रेंडली” थी. महिला ने जवाब दिया- “मुझे कैसे पता चलता कि कोई इस तरह व्यवहार करेगा?”

Advertisement

महिला ने उठाया बड़ा सवाल

एक अन्य पोस्ट में महिला ने चिंता जताई कि कई बाहरी और अवैध लोग सरकार की सब्सिडी लेकर आसानी से टैक्सी और ऑटो खरीद रहे हैं. उसने कहा कि ऐसे ड्राइवर आसानी से महिलाओं की लोकेशन, घर का पता और ऑफिस जान लेते हैं, जिससे खतरा और बढ़ जाता है. महिला ने लिखा, यह बहुत डराने वाला है.

सोशल मीडिया पर बढ़ी चिंता

इस घटना के सामने आने के बाद हैदराबाद, महिलाओं की सुरक्षा और कैब सर्विस की विश्वसनीयता को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई और बेहतर सुरक्षा तंत्र की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या सौरव जोशी ने चुपचाप शादी कर ली या किसी शूट का हिस्सा? ऋषिकेश से तस्वीरें और Video वायरल

Video: बलिया में आशीर्वाद देने पहुंचे BJP जिलाअध्यक्ष, स्टेज टूटा और दूल्हा-दुल्हन समेत भर-भराकर गिरे सभी लोग

घबराए यात्री ने उड़ान शुरु होने से पहले ही खोल दिया विमान का दरवाजा, फिर जो हुआ, हुई बड़ी कार्रवाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
TMC MLA’s Babri Controversy: बंगाल में बनेगी 'बाबरी मस्जिद'? TMC विधायक के ऐलान से हड़कंप!
Topics mentioned in this article