शशि थरूर का नया अवतार, कभी चाय बनाते नज़र आ रहे हैं तो कभी WWE के रिंग पर लड़ रहे हैं

कांग्रेस सांसद शशि थरूर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. अंग्रेज़ी की जानकारी को लेकर शशि थरूर हमेशा एक्टिव रहते हैं. उनकी अंग्रेज़ी ऐसी है कि डिक्शनरी भी पानी मांगने लगता है. हमेशा की तरह इस बार भी शशि थरूर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
देश का दूसरा चायवाला शशि थरूर.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) सोशल मीडिया (Social Media) पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. अंग्रेज़ी की जानकारी को लेकर शशि थरूर (Funny Memes of Shashi Tharoor) हमेशा एक्टिव रहते हैं. उनकी अंग्रेज़ी ऐसी है कि डिक्शनरी भी पानी मांगने लगता है. हमेशा की तरह इस बार भी शशि थरूर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, मगर इस बार वो अपनी अंग्रेज़ी के कारण नहीं बल्कि अपनी फोटोज़ के कारण सोशल मीडिया पर राज़ कर रहे हैं. उनके मीम्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. उन्होंने खुद इसे अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है. आइए देखते हैं उनकी तस्वीरों को जो बेहद वायरल हो रही है.

मिलिए क्रिकेटर शशि थरूर साहब से. राजनीति के मैदान पर लंबी बैटिंग करने वाले शशि थरूर अब क्रिकेट के मैदान पर नज़र आ रहे हैं.

देश का दूसरा चायवाला शशि थरूर. इस तस्वीर को देखने के बाद यूज़र्स कह रहे हैं- पीएम बनने का इरादा है क्या?

Advertisement

भरतनाट्यम करते हुए शशि थरूर. कला और संस्कृति के प्रेमी शशि थरूर की ये तस्वीर सबसे ज़्यादा चर्चा में है.

अपना शशि थरूर तो धोबी बन गए हैं. लोग कह रहे हैं कि जैसे अंग्रेज़ी सबको धोते हैं, वैसे ही कपड़े धो रहे हैं.

Advertisement

WWE चैंपियन शशि थरूर. 

Advertisement

वैसे भी शशि थरूर अपनी बोली से, अपने ज्ञान से दुनिया का दिल जीत लेते हैं. इन तस्वीरों के ज़रिए उनकी एक नई पहचान देखने को मिल रही है.

Advertisement

दरअसल, शशि थरूर ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर ओणम के दौरान कई तस्वीरों को शेयर किया था. वो इन तस्वीरों में पूजा कर रहे हैं. उसी दौरान शशि थरूर नारियल फोड़ रहे थे, वो तस्वीर यूज़र्स को इतनी पसंद आई कि लोगों ने मीम्स बना डाले. अब ये तस्वीर सोशल मीडिया की जान बनी हुई है.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं