डेरी मिल्क का नया विज्ञापन महिलाओं को मज़बूत दिखा रहा है, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

क्या आपने डेरी मिल्क चॉकलेट खाई है? आप कहेंगे- हां, या आप कहेंगे -चॉकलेट तो बच्चे खाते हैं. ख़ैर, याद कीजिए 90 का दशक जब डेरी मिल्क का एक विज्ञापन टीवी क दुनिया में धूम मचा रहा था. उस विज्ञापन का टैगलाइन था- असली स्वाद ज़िंदगी का.

Advertisement
Read Time: 23 mins

क्या आपने डेरी मिल्क चॉकलेट (Dairy Milk Chocolate) खाई है? आप कहेंगे- हां, या आप कहेंगे -चॉकलेट तो बच्चे खाते हैं. ख़ैर, याद कीजिए 90 का दशक जब डेरी मिल्क (Dairy Milk old Advertisement) का एक विज्ञापन टीवी क दुनिया में धूम मचा रहा था. उस विज्ञापन का टैगलाइन था- असली स्वाद ज़िंदगी का. इस विज्ञापन में देखा जा सकता था कि एक क्रिकेटर क्रिकेट खेल रहा होता है. जब वो शानदार शॉट लगाता है तो स्टेडियम में बैठी उसकी गर्लफ्रेंड बेहद ख़ुश होती है. वो सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देकर क्रिकेट ग्राउंड में डांस करते हुए आ जाती है. इस विज्ञापन का मुख्य उद्देश्य चॉकलेट को आम  लोगों के बीच प्रचलित करना था. ये विज्ञापन उन लोगों के लिए था, जो ये समझते थे कि चॉकलेट सिर्फ बच्चे ही खाते हैं.

अब कैडबरी का एक और विज्ञापन मार्केट में आया है. इस विज्ञापन में दृश्य वही है, मगर खेल अलग है. पहले आप इस वीडियो को देखिए.

Advertisement

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला क्रिकेटर क्रिकेट के ग्राउंड में बैटिंग कर रही होती है. तभी वो विनिंग शॉट लगाती है. स्टेडियम में उसका बॉयफ्रेंड होता है. वो चॉकलेट खा रहा होता है. मैच जीतते ही महिला क्रिकेटर का बॉयफ्रेंड सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देकर ग्राउंड में डांस करते हुए आता है. 

Advertisement

इस विज्ञापन का मक़सद महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. एक समय होता था जब क्रिकेट में पुरुषों का दबदबा रहता था, मगर अब देश की महिलाएं भी आगे बढ़ रही हैं. इस विज्ञापन को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

इस विज्ञापन को @beastoftraal नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. अभी तक इस वीडियो को करीब 1.5 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं 2.5 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने रिट्विट किया. आपको ये नया विज्ञापन कैसा लगा? हमें कमेंट करके ज़रूर बताइएगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IIT's में आए दिन क्यों बढ़ रहे हैं Students की खुदखुशी के मामले, देखिए ये रिपोर्ट