उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक में स्थित दयारा बुग्याल में पारंपरिक बटर फेस्टिवल उत्सव धूमधाम से मनाया गया. पर्व में स्थानीय ग्रामीणों ने सोमेश्वर देवता की डोली की पूजा कर प्रकृति और पशुधन की समृद्धि की कामना की. इस वर्ष धराली आपदा के कारण उत्सव को भाद्रपद संक्रांति की बजाय सितंबर में सादगी से आयोजित किया गया.