इसे कहते हैं असली महफिल लूटना, Swiggy डिलीवरी ब्वॉय ने चंद मिनटों में बनाया लोगों को अपना दीवाना

Trending Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक Swiggy डिलीवरी ब्वॉय लोगों को अपना दीवना बना रहा है, जिसे देखकर आप भी उसकी तारीफों के पुल बांधने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. वीडियो में Swiggy डिलीवरी ब्वॉय महफिल लूटते नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इमरान हाशमी का गाना गाता Swiggy डिलीवरी ब्वॉय का वीडियो हुआ वायरल

Rocks On Stage: टैलेंट किसी के रंग, रूप और काम का मोहताज नहीं होता. यह अपना रास्ता खुद ही बना लेता है और किसी के छिपाए नहीं छिपता. इस बात की तस्दीक सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों वायरल हो रहा यह वीडियो को कर रहा है, जिसमें एक Swiggy डिलीवरी ब्वॉय हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचता नजर आ रहा है. स्विगी डिलीवरी ब्वॉय का यह वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वो बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का फेमस सॉन्ग गाकर लोगों को अपनी दीवाना बना रहा है.

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर यूं तो अक्सर ऐसे कई वीडियोज वायरल होते हैं, जो लोगों के दिलों पर अपनी एक गहरी छाप छोड़ जाते हैं और लंबे समय तक याद रह जाते हैं. हाल ही एक ऐसा ही वीडियो (Trending Video) लोगों को खूब भा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक स्विगी कर्मचारी स्टेज (Stage) पर खड़े होकर हाथ में माइक लिए बड़े ही मस्त तरीके से गाना गा रहा है. वीडियो में डिलीवरी ब्वॉय का अंदाज देखकर ऐसा लग रहा है मानो यह जानते हैं महफिल लूटने का तरीका. वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का फेमस सॉन्ग 'तू ही मेरी शब है सुबह है, तू ही दिन है मेरा' गाकर  Swiggy डिलीवरी ब्वॉय ने स्टेज पर समां बांध दिया है.

Advertisement



सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. वहीं वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर मजेदार रिएक्शन के जरिए अपना प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो में दिख रहे डिलीवरी ब्वॉय को इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का जबरा फैन बता रहे हैं. इसके साथ ही यूजर्स बढ़चढ़ Swiggy डिलीवरी ब्वॉय की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

Advertisement

* ""मुंह फुलाए बैठे दूल्हे 'राजा' का 'भूत' उतारने स्टेज पर डंडा लेकर पहुंचीं सास, देखें VIDEO
* 'Video:''स्कूली बच्चों से खचाखच भरी थी बस, चलती बस से अचानक गिर गया मासूम, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO
* "अब इससे ज्यादा डिजिटल इंडिया क्या होगा ? जब गाय के माथे पर ही लगा दिया हो QR Code

Advertisement

* "'बैल का शिकार करने जा रहा टाइगर उल्टे पैर जान बचाकर भागा, VIDEO देख यूजर्स ने कहा- 'डर के आगे जीत है'

देखें वीडियो-माता-पिता बनने वाले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कलिना हवाई अड्डे पर किए गए क्लिक

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध