ईरान की झील पर दिखा ऐसा रहस्यमयी गोल पैटर्न...एक टक देखते रह गए लोग, वीडियोग्राफर ने ड्रोन कैमरे में किया कैद

Lovely Bunch Of Flamingos: मेहरालू झील पर फ्लेमिंगो का गुलाबी चक्र सिर्फ एक दृश्य नहीं...प्रकृति का लिखा हुआ एक रहस्यमयी शेर सा लग रहा है. इस वीडियो ने साबित कर दिया कि धरती की सबसे खूबसूरत कलाकृति अभी भी नेचर ही बनाती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मेहरालू झील पर फ्लेमिंगो की अजीबोगरीब कारीगरी, ड्रोन फुटेज देख सोशल मीडिया हुआ दीवाना

Beautiful Pattern In Maharloo Lake Of Iran: कभी-कभी नेचर ऐसा दृश्य रच देती है, जिसे देखकर लगता है जैसे वो चुपचाप ब्रश उठाकर पानी पर पेंटिंग बना रही हो. इंसान लाख कोशिश कर ले, लेकिन प्रकृति की कला में वो रहस्यमयी शांति और जादू नहीं ला सकता. ईरान की मेहरालू झील से आया एक वायरल वीडियो भी ऐसा ही है, जहां फ्लेमिंगो के एक झुंड ने ऐसा पैटर्न बनाया...जिसे देखकर लोग कहने को मजबूर हो गए कि, 'ये पक्षी नहीं...कोई आसमानी कलाकार हैं.'

ये भी पढ़ें:-आसमान में घूमता दिखा रहस्यमयी साया...अजीबोगरीब परछाई देख हक्का-बक्का रह गया हाइकर, कैमरे में किया कैद

मेहरालू झील...जहां आसमान और पानी ने मिलकर रचाया जादू (flamingos in Maharloo Lake)

फार्स प्रांत के शीराज शहर के पास बनी मेहरालू झील एक मौसमी झील है. इसके चारों ओर 2,000 मीटर तक ऊंचे पहाड़ खड़े हैं, जैसे इस झील की खूबसूरती की पहरेदारी कर रहे हों और इसी शांत झील पर नवंबर 2025 में वो नजारा दिखा, जिसने दुनिया को अचंभित कर दिया.

फ्लेमिंगो की अनोखी चाल, पानी पर बना गुलाबी चक्र (Maharloo Lake in iran)

ड्रोन फुटेज में देखा जा सकता है कि, कैसे सैकड़ों फ्लेमिंगो बिना किसी जल्दबाजी के पानी पर आगे बढ़ रहे हैं. उनकी पतली पैरों की चाल इतनी सिंक्रोनाइज थी कि दूर से देखने पर ऐसा लग रहा था जैसे झील की सतह पर कोई गुलाबी लकीर खिंच रही हो. धीरे-धीरे यह झुंड आगे बढ़ा...फिर थोड़ा रुककर एक छोटा, लेकिन बेहद सटीक गोल आकार बना लेता है. ये गोल पैटर्न इतना परफेक्ट था कि देखकर लोग पूछने लगे, 'क्या ये बर्ड्स नेचर के जियोमेट्री मास्टर्स हैं?'

ये भी पढ़ें:-मुर्दाघर के फ्रीजर में अचानक जाग उठी महिला, बाहर निकलने की कोशिश और फिर...

झील में फ्लेमिंगो के झुंड ने बनाया पैटर्न (mysterious bird circle)

इस पूरे दृश्य में झील के कम पानी और उसमें मौजूद शैवाल ने भी कमाल किया. हरे और गुलाबी रंग की परतें झील पर मिलकर ऐसा कॉन्ट्रास्ट बनाती हैं जैसे किसी कलाकार ने दो रंगों से कैनवास सजाया हो और जब फ्लेमिंगो इन रंगों के बीच चलते हैं, तो उनकी सफेद-गुलाबी बॉडी पानी पर चमक उठती है, मानो नेचर खुद कह रही हो, 'देखो, मेरी असली कला अभी शुरू हुई है.'

ये भी पढ़ें:-दूल्हे की ये बात सुन इमोशनल हो गए शादी में मौजूद लोग, अब चर्चा में है पूरे जिला

Advertisement

किसने किया ये जादुई पल कैप्चर? (rare drone footage flamingos)

ईरान के विख्यात वीडियोग्राफर होसैन पूराकबरियन ने ड्रोन कैमरे से यह पूरा दृश्य रिकॉर्ड किया. ऊंचाई से देखकर यह दृश्य बिल्कुल किसी पेंटिंग या कविता जैसा लगता है...धीमा, शांत और बेहद रहस्यमयी. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग इसे, प्रकृति की कविता, जीवंत चित्रकारी और पृथ्वी का जादुई क्षण बताने लगे.

Advertisement

इंटरनेट का रिएक्शन 'ये तो भगवान की ब्रश स्ट्रोक है' (nature videographer Hossein Pourakbarian)

कुछ यूजर्स ने इस दृश्य की तुलना भगवान की कलाकारी से कर दी.एक कमेंट में यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है जैसे ईश्वर ने झील पर खुद चित्र बनाया हो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये पक्षी नहीं, कोई दिव्य कलाकार हैं' और सच कहें तो ऐसी परफेक्ट नेचुरल सिमट्री देखकर किसी का भी दिल मानने लगता है कि यह दृश्य सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि प्रकृति का रहस्यमयी संदेश है.

ये भी पढ़ें:-कुत्ते ने नोच ली नाक और निगल गया...करवानी पड़ गई 16 सर्जरी, फिर डॉक्टर्स बनाई दूसरी नाक!

Advertisement

आखिर ऐसा पैटर्न क्यों बनाते हैं फ्लेमिंगो? (pink flamingo pattern)

वैज्ञानिकों का मानना है कि, फ्लेमिंगो बड़े ग्रुप में चलते हुए अक्सर फॉर्मेशन बनाते हैं. इससे वे शिकारी पक्षियों पर नजर रख पाते हैं. यही नहीं इससे पानी में फूड ढूंढना भी आसान हो जाता है, लेकिन इतना परफेक्ट गोल पैटर्न...यह तो सच में किसी नेचर मिस्ट्री से कम नहीं.

ये भी पढ़ें:-कंगालों की जिंदगी जी रही थी 25 करोड़ की मालकिन...फिर 1 सलाह ने बदल दी जिंदगी

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi ने किया Guwahati Airport के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन, सुनिए क्या बोले PM | Assam | BJP