प्यास से तड़प रही थी गिलहरी, पानी के लिए हाथ जोड़ा, शख्स ने हाथों से पानी पिलाकर दिल जीता

सोशल मीडिया पर दिल जीतने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को प्यासी गिलहरी को अपने हाथों से पानी पिलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के शुरुआती अंश में शख्स बोतल की मदद से गिलहरी को पानी पिलाता है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग शख्स की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कहते हैं इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है. इस पृथ्वी पर हमारे साथ कई जीव-जंतु रहते हैं. ईश्वर ने हमें दिमाग दिया है तो हम पृथ्वी के सभी संसाधनों का उपभोग करने लगे. स्थिति ये हो गई कि हमारे कारण अन्य जीव-जंतुओं को दिक्कत होने लगी. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गिलहरी को बहुत ही तेज से प्यास लगी हुई थी. गिलहरी एक शख्स से मिन्नतें करती है, हाथ जोड़ती है कि उसे पानी दे दे. दरअसल, शख्स के हाथ में पानी की बोतल थी. जब शख्स को अहसास हुआ कि गिलहरी को प्यास लगी है तो वो उसे पानी पिला दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि गिलहरी ने सारा पानी पी लिया.

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर दिल जीतने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को प्यासी गिलहरी को अपने हाथों से पानी पिलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के शुरुआती अंश में शख्स बोतल की मदद से गिलहरी को पानी पिलाता है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग शख्स की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं. एक यूज़र ने कहा कि हम मानवों के कारण ही आज पृथ्वी के सभी जीव-जंतु परेशान हैं. आज नदियां सिमट रही हैं.

इस वीडियो को @MahantYogiG नाम के यूज़र ने शेयर किया है. बता दें अब यह वीडियो वायरल हो चुका है. ख़बर लिखे जाने तक जहां इस वीडियो को 73 हजार से अधिक लोग देख चुके थे. वहीं, कमेंट में लोगों ने गिलहरी को पानी पिलाने वाली शख्स की तारीफ भी की.  

Featured Video Of The Day
BMC Election 2026: BMC का चुनाव, 'I Love Mahadev' दांव? | Nitesh Rane | BJP | NDTV Power Play