Viral Video: मिलिए इंसानों के साथ बास्केटबॉल खेलने वाली अनोखी गिलहरी से

गिलहरी बहुत ही चुलबुली होती है. फुर्तीली होने के साथ-साथ ये बहुत प्यारी भी होती है. हम अक्सर देखते हैं कि पार्क में या रोड किनारे बिना बेधड़क, ये आम इंसानों से जुड़ जाती है. कभी हमारे हाथों पर आ जाती है तो कभी कंधों पर.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऐसी गिलहरी कभी नहीं देखी होगी आपने.

गिलहरी (Squirrel Viral Video) बहुत ही चुलबुली होती है. फुर्तीली होने के साथ-साथ ये बहुत प्यारी भी होती है. हम अक्सर देखते हैं कि पार्क में या रोड किनारे बिना बेधड़क, ये आम इंसानों से जुड़ जाती है. कभी हमारे हाथों पर आ जाती है तो कभी कंधों पर. सोशल मीडिया पर गिलहरी के वीडियोज़ (Viral Videos on Social Media) छाए रहते हैं. देखा जाए तो आज भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गिलहरी बास्केटबॉल खेल रही है. वो भी अकेले नहीं उसके साथ कई बास्केटबॉल के खिलाड़ी भी मौजूद रहते हैं. अगर आपको विश्वास ना हो तो ये वीडियो देखें.

इस वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एक गिलहरी कई लोगों के बीच में खड़ी है. वो बास्केटबॉल के साथ मस्ती कर रही है. आस-पास के खिलाड़ी भी गिलहरी के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पैशन के साथ गिलहरी बास्केटबॉल खेल रही है. बॉल को पकड़ भी रही है, अन्य खिलाड़ियों से छीन भी रही है. ऐसा लगा रहा है जैसे गिलहरी सुपरस्टार खिलाड़ी है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को एक यूज़र ने रेडिट प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत खुश हैं. इस वीडियो में देख सकते हैं कि गिलहरी कैसे इंसानों के साथ लगाव रख रही है. गिलहरी को भी इंसानों से प्यार मिल रहा है. इस तरह के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर दिल को लुभा देते हैं. आपको ये प्यारा वीडियो कैसा लगा, हमें कमेंट करके बताइएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Deported Indians: अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता Margaret MacLeod से NDTV की खास बातचीत