टॉयलेट सीट में बैठा था सांप, कदमों की आहट सुनते ही बिजली की रफ्तार से हुआ गायब, वीडियो ने छुड़ा दिए पसीने

Snake In Toilet: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप टॉयलेट सीट के अंदर छिपता नजर आ रहा है. यह दृश्य इतना डरावना है कि यकीनन इसे देखकर किसी की भी धड़कनें बढ़ जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टॉयलेट शीट में छिपा बैठा था सांप, हल्का होने जा रहा बंदा...बैठते ही पड़ गई नजर, हालत हुई खराब

Snake Found Sitting Inside Toilet Seat: सोचिए, आप आराम से बाथरूम जाएं और अचानक पता चले कि जिस सीट पर बैठने ही वाले थे, उसके अंदर कोई और ही 'मालिक' मौजूद है. सुनकर ही पसीना आ जाए, है ना? सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को टॉयलेट में झांककर देखने की नई आदत डाल दी है. वीडियो इतना रियल और डरावना है कि इसे देखकर किसी की भी धड़कन तेज हो जाए.

ये भी पढ़ें:- कोबरा को किस करते 'चाचा' को पब्लिक ने घेरा, वीडियो मचा रहा बवाल, लोग बोले- आखिर कौन किसको डस रहा है

टॉयलेट सीट में आराम फरमा रहा था सांप! (snake hiding toilet seat)

वायरल वीडियो एक घर के बाथरूम का है. क्लिप में देखा जा सकता है कि इंडियन टॉयलेट सीट के अंदर एक लंबा सांप कुंडली मारकर आराम से बैठा हुआ है...मानो उसका निजी स्पा हो. उसकी सिर्फ पूंछ दिखाई देती है और वह बिल्कुल शांत है, लेकिन जैसे ही किसी के कदमों की आहट आती है, सांप बिजली की तरह ऊपर खिसककर सीट के अंदर गायब हो जाता है. इस पल को देखकर साफ लगता है कि वो वहां काफी समय से छिपा था और यही बात लोगों को और डरा रही है.

अगर कोई बैठ जाता तो…? वीडियो ने बढ़ा दी लोगों की चिंता (Snake Viral Video)

वीडियो देखते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने डर और मजेदार रिएक्शन साझा करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, 'अब तो टॉयलेट के लिए भी CCTV चाहिए होगा.' दूसरे ने कहा, 'कहां चैन से जिया जाए, यहां भी खतरा' और एक ने मजाक में लिखा, 'अगली बार बैठने से पहले पूरी तरह चेक करूंगा.' हजारों लोग इस वीडियो को देखकर सिहर उठे और कई ने कहा कि यह सिर्फ वायरल क्लिप नहीं, बल्कि एक चेतावनी है...बाथरूम में भी सावधानी जरूरी है.'

ये भी पढ़ें:- चलती कार के साइड मिरर से अचानक निकल आया सांप, देख लोगों की निकल गईं चीखे

बाथरूम में सांप कैसे पहुंच जाते हैं? (Snake Inside Toilet)

विशेषज्ञों के अनुसार, कई जगहों पर सांप पाइपलाइन, सीवरेज या बाथरूम के ड्रेनेज सिस्टम के रास्ते अंदर आ जाते हैं...खासकर मानसून और गर्मी के मौसम में. ऐसे मामलों की रिपोर्ट कई देशों और भारत के ग्रामीण इलाकों में पहले भी सामने आ चुकी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- ये चीज लगाकर सो गई लड़की, सोकर उठी तो बन गई नागिन! पीठ की लकीरें देख मुंह से निकल गई चीखे

वीडियो क्यों है एक जरूरी रिमाइंडर? (Bathroom Snake Video)

यह केवल एक डरावनी क्लिप नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण चेतावनी है कि...

  • बाथरूम की सफाई नियमित रखें.
  • सीट और कॉर्नर को इस्तेमाल से पहले एक नजर देखें.
  • मानसून में विशेष सावधानी बरतें.
  • क्योंकि खतरा कहीं भी छुपा हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- धरती का सबसे लंबा और जहरीला सांप, 18 फीट लंबे इस किंग कोबरा को देख उड़े लोगों के होश

Advertisement

ये भी पढ़ें:- घर बना 'नागलोक', फर्श के नीचे निकले 25 कोबरा और सांप, अंडों से निकलकर अचानक रेंगने लगे

Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: Misa Bharti से मिलने के बाद NDTV के कैमरे पर भावुक हुईं रोहिणी आचार्य