स्कूली बच्चों ने अनोखे अंदाज में दिया सोशल मैसेज, 'कोई है जो बिना दहेज शादी करेगा'

इस पोस्ट में चार अलग-अलग तस्वीरों के जरिए एक जरूरी संदेश दिया गया है. इन तस्वीरों में लोग काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

शादी का सीजन शुरू हो चुका है और इसी के साथ ही कई लोगों के घर-आंगन में खुशियों की शहनाइयां गूंज उठी हैं. यूं तो शादी को लेकर लड़की के साथ-साथ लड़का भी काफी एक्साइटेड होता है. शादी की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए इसके लिए हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज का खास ख्याल रखा जाता है. शादी में हर रीति रिवाज पूरे होने के साथ ही कुछ लोग दहेज की भी मांग करते नजर आते हैं. भारत में सालों से दहेज प्रथा चली आ रही हैं, जिससे कुछ लोग मुक्त हो चुके हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो आज भी चोरी-छिपे इसकी मांग रखते नजर आते हैं. ये जानते हुए भी कि यह गैर कानूनी है, लोग इसे बढ़ावा देते हैं. 

'दहेज लेना पाप है'

इस प्रथा में शादी के दौरान दुल्हन यानि की लड़की के घर वालों को लड़के वालों को मोटी रकम देनी पड़ती है. कई बार मना करने पर दहेज के कारण बीच मंडप में शादियां टूट भी जाती हैं, लेकिन इस कूप्रथा को समाज से खत्म करने के लिए हमेशा आवाजें उठती ही रहती हैं, जो समाज के हित के लिए हैं. हाल ही दहेज प्रथा को जड़ से खत्म करने की कोशिशों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर वायरल तस्वीरों को (@mpanktiya) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.

यहां देखें पोस्ट

तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'कोई लड़का है ट्विटर पर, जो बिना दहेज की शादी करने को तैयार हो.' 23 नवंबर को शेयर किए गए इस पोस्ट में चार अलग-अलग तस्वीरों के जरिए एक जरूरी संदेश दिया गया है. इन तस्वीरों में लोग काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि, खाली मैदान में कुछ बच्चों ने एक साथ बैठकर क्रिएटिव अंदाज में मैसेज लिखा है, जिसमें लिखा है, दहेज लेना पाप है. स्कूली बच्चों ने जो तरीका अपनाया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. पोस्ट को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: CM Yogi के चैलेंज पर क्या बोले Maulana Tauqeer? | UP News | Sawaal India Ka