लगता है गलत लाइन में चले गए हैं सर जी...माइकल जैक्सन की तरह मूनवॉक कर प्रोफेसर 'साहब' ने लूट ली महफिल

Rockstar Professor: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक प्रोफेसर 'साहब' ने किताबों से नहीं, बल्कि अपनी 'मूनवॉक' से लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. उनकी मूनवॉक आज सिर्फ कॉलेज नहीं, बल्कि पूरे इंटरनेट का फेवरेट बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय प्रोफेसर के मूनवॉक ने मचा दिया सोशल मीडिया पर धमाल

Professor Moonwalk Viral Video: कौन कहता है कि सिर्फ स्टूडेंट्स ही कॉलेज फेस्ट में धूम मचाते हैं? मध्य प्रदेश के एक कॉलेज में हुए फेस्ट के दौरान एक प्रोफेसर 'साहब'ने स्टेज पर ऐसी धमाकेदार एंट्री ली कि पूरा इंटरनेट झूम उठा. माइकल जैक्सन की धुन पर जब उन्होंने सफेद शर्ट, ब्लैक पैंट और क्लासिक डांस मूव्स के साथ 'मूनवॉक' किया तो हर किसी की निगाहें बस उन्हीं पर जा टिकी. पल भर में माहौल तालियों से गूंज उठा.

ये भी पढ़ें:- इस म्यूजियम में लगी थी मुर्दों की प्रदर्शनी...देखने पहुंची मां का फट पड़ा कलेजा, जब देखा अपने बेटे का शव

किसी ने वीडियो बनाया, सोशल मीडिया पर डाला और देखते ही देखते #MoonwalkProfessor ट्रेंड करने लगा. छात्रों ने लिखा, 'ऐसे प्रोफेसर हर कॉलेज में होने चाहिए. पढ़ाई भी और एंटरटेनमेंट भी.'

क्यों हुआ वीडियो वायरल (College fest dance video India)

प्रोफेसर की एनर्जी और कॉन्फिडेंस ने सभी को चौंका दिया. यह वीडियो Generational Gap को मजेदार अंदाज में जोड़ता है. जहां एक टीचर अपने स्टूडेंट्स से तालमेल बनाते हुए खुद परफॉर्म कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसे 'Stress-free teaching style' और 'Fun learning attitude' से जोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- ताबूत में 'जिंदा' हो उठी महिला...चिता जलाने से ठीक पहले सुनाई दी दिल दहला देने वाली आवाज

Advertisement

आज जहां टीचर्स और स्टूडेंट्स के बीच अक्सर दूरी की बात होती है, वहां इस प्रोफेसर ने मस्ती और मोटिवेशन दोनों का मेल दिखा दिया कि कभी-कभी ज्ञान का सबसे अच्छा तरीका एक स्माइल और मूनवॉक भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-बुझो तो जानें...रेलवे की दिमाग घुमा देने वाली पजल, पूछा स्टेशन का नाम, फोटो देख कंफ्यूजिया गए लोग

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ram Mandir Dhwajarohan Ceremony: अद्भुत पल के साक्षी बन संत और भक्त हो गए भावुक | Ayodhya