कपल ने बुक किया 180 कमरों का पूरा होटल, लोगों ने कहा- वाह क्या बात है

पोलैंड के रहने वाले एक कपल ने ब्रिटेन में रहकर एक शानदार काम किया है. इस कपल ने यूक्रेन के शरणार्थियों के लिए एक नायाब पहल करते हुए पोलैंड में 180 कमरों का पूरा होटल ही किराए पर ले लिया है. जहां रूस और यूक्रेन के युद्ध रिफ्यूजी रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
कपल की नायाब पहल को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

पोलैंड (Poland) के रहने वाले एक कपल ने रूस और यूक्रेन युद्ध के रिफ्यूजियों के लिए एक नायाब पहल की है, जो सच में काबिले तारीफ है. यह कपल इन दिनों कुछ लोगों के लिए उम्मीद की किरण बना हुआ हैं. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कपल का नाम जैकब गोलाटा और उनकी पत्‍नी का नाम गोसिया गोलाटा है, जो पोलैंड के रहने वाले हैं, लेकिन 2004 में वे ब्रिटेन (Britain) में आकर बस गए थे. दरअसल, इस कपल ने पोलैंड में 180 कमरों का होटल किराए पर लिया है. जहां रूस और यूक्रेन युद्ध के रिफ्यूजी आराम से रह सकेंगे. बड़ी बात है कि होटल में लाने के लिए इस शख्‍स ने 48 सीटर बस की भी मदद ली है, जिसके जरिए युद्धग्रस्‍त शरण‍ार्थियों को होटल तक लाया गया.

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी बॉर्डर पार कर यहां अब तक 149 लोगों का लाया जा चुका है. जैकब बताते हैं कि, वह इस मामले में जल्‍द से जल्‍द एक्‍शन लेना चाहते थे, क्‍योंकि लोगों को सही समय पर मदद नहीं मिल पा रही थी. जैकब आगे बताते हैं कि, शुरुआत में इस बात को लेकर उन्हें भरोसा ही नहीं था कि वे कैसे लोगों की मदद कर पाएंगे. जैकब बताते हैं कि, शुरुआत में उन्होंने एक मिनी बस चलाई और आठ घंटे में बॉर्डर तक पहुंचें. इस दौरान वहां से रिफ्यूजी के लेकर, उन्हें उनके दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों के पास छोड़ा.

13 घंटे में श्रीलंका से तैरकर भारत पहुंचीं Autism पीड़ित पैरा स्विमर, ये स्टोरी पढ़कर बन जाएगा आपका दिन

जैकब कहते हैं कि, 'मैं इन सबके बाद काफी कुछ करना चाहता था. दिमाग में आइडिया आया कि होटल किराए पर ले लिया जाए, ताकि शरणार्थी मां और बच्‍चे वहां रह सके. स्‍थानीय सामुदायिक वॉल्युंटियर की तलाश शुरू की, जो इन लोगों की और भी मदद कर सकें.' उन्‍होंने इस काम के लिए फंड भी जारी किया और इस प्रोजेक्‍ट पर काम करने के लिए समय भी दिया. इसके बाद जैकब 180 बेड का होटल मिल गया, जो कोरोना महामारी के बाद बंद हो गया था.'

एक पैर से हैं दिव्यांग, फिर भी कर दिखाया हैरतअंगेज स्टंट, जबरदस्त बैलेंस के मुरीद हुए लोग

बताया जा रहा है कि 42 साल के जैकब गोलाटा HS2 रेल प्रोजेक्‍ट में लॉजिस्टिक मैनेजर के तौर पर काम करते हैं. वहीं उनकी पत्‍नी पुलिस ऑफिसर हैं. दोनों फिलहाल नॉर्थ लिंकनशायर में रहते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने मिलकर Bydgoszcz के पास स्थित Park Hotel Tryszczyn को किराए पर लिया है, जहां यूक्रेनी नागरिक आकर रह सकते थे.

Advertisement

मोनोटोन आउटफिट में नजर आईं कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना भी पहुंची मुंबई 

Featured Video Of The Day
UP News: Navratri में गड़बड़ की तो बचोगे नहीं! | CM Yogi
Topics mentioned in this article