जीवन एक ऐसी श्रृंखला है, जहां पहला दूसरे का और दूसरा तीसरे का भोजन है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक मेंढक सांप को निगल रहा था, जो कि प्रकृति के बिल्कुल विपरीत स्थिति थी, क्योंकि जमीन पर रेंगने वाले छोटे-छोटे जीव, कीड़े मकोड़े, चूहे और मेंढक आदि सांप का भोजन होते हैं, लेकिन मेंढक और सांप का यह वीडियो जिस किसी ने भी देखा वो दंग रह गया. अब एक और ऐसा ही वीडियो आया है, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे ऐसा कैसे हो सकता है. दरअसल, इस वीडियो में एक चूहे ने सांप के जरिए अपनी जिंदगी बचाई है, जानिए कैसे.
सांप और चूहे का अद्भुत नजारा (Snake and Mice Video)
दरअसल, राजस्थान के कोटा शहर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. आमतौर पर सांप का भोजन चूहा माना जाता है. सांप चूहे को देखते ही उसे निगल जाता है, लेकिन कोटा के रानपुर इलाके में एक चूहे ने अपनी जान बचाने के लिए ऐसा कारनामा किया, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. एक पानी के टैंक में फंसे सांप के ऊपर चूहा बैठा नजर आया. यह नजारा इतना अनोखा था कि लोग इसे देखकर हैरान हो गए. वहीं, एक शख्स आया और उसने एक छड़ी से सांप को पानी से बाहर निकाला जिसकी पीठ पर चूहा भी बैठा हुआ था. सांप और चूहा दोनों की जान बच गई. इस वीडियो पर लोगों के क्या रिएक्शन आइए जानते हैं.
देखें Video:
नजारा देख लोग रह गए दंग (Snake and Mice Viral Video)
इस अद्भभुत वीडियो पर एक शख्स ने लिखा है, कलयुग अपनी चरम सीमा पर है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, जहां एक तरफ इंसान.. दूसरे इंसान की जान लेने पर तुला है, वहां जानवर दरियादिली की मिसाल पेश कर रहे हैं'. तीसरे इंसान ने लिखा है, यह कुदरत का करिश्मा है'. चौथे यूजर ने लिखा है, साल 2025 में अभी और क्या-क्या देखने को मिलेगा'. अब लोग इस वीडियो पर ऐसे ही कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं और कईयों ने वीडियो के कमेंट्स बॉक्स में शॉकिंग इमोजी भी शेयर किए हैं.
ये भी पढ़ें: बंदूक की नोक पर 4 बदमाशों ने लूटी जूलरी शॉप, बैग में भरकर ले गए एक-एक चीज, दुकान के अंदर का Video वायरल