Hello Anuj Jaipur Police: सरप्राइज भला किसे पसंद नहीं आते. खासतौर पर तब जब कोई आंख खोल कर नींद से जागते ही आपको सरप्राइज दे दे तो उससे बेहतर दिन की शुरुआत हो ही नहीं सकती है. क्या कोई सरप्राइज इससे भी ज्यादा बेहतर हो सकता है. मान लीजिए की आप किसी गंभीर मुसीबत में फंसे हुए हैं और सुबह आंख खोलते ही एक सरप्राइज के साथ आपकी सारी परेशानी हल हो जाती है. इससे ज्यादा सुखद कुछ और हो ही नहीं सकता है. जयपुर से किडनैप हुए दो दोस्तों को जीवन का सबसे बेहतरीन सरप्राइज पुलिस वालों ने दिया. किडनैप हुए दोनों युवक सोलन के एक होटल में सोए हुए थे, जिन्हें पुलिस ने बचाया और बदमाशों को दबोच लिया.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की किडनैपिंग (Cops Rescue Youth Kidnapped From Nahargarh Fort)
किडनैप हुए युवकों को सरप्राइज दे रही जयपुर पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा शख्स अपने दोस्त के साथ नाहरगढ़ पहाड़ी पर घूमने गए थे. कपड़ों से उन्हें अच्छे घर का समझ कर बदमाशों ने उन्हें किडनैप कर लिया और उनके घर वालों के सामने 20 लाख रुपये की डिमांड रख दी. परिवार ने पैसे जुटाने का समय मांगा और इसी बीच पुलिस अपनी सूझ-बूझ के साथ अपहरणकर्ताओं को ट्रेस करने में कामयाब रही. हिमाचल प्रदेश के सोलन के एक होटल से राजस्थान पुलिस ने दोनों युवकों को सुरक्षित बचाया और बदमाशों को धर दबोचा. इंवेस्टिगेशन में वीरेंद्र सिंह नाम का सॉफ्टवेयर इंजीनियर इस अपहरण का मास्टरमाइंड निकला.
यहां देखें वीडियो
'अरेस्ट करने का तरीका थोड़ा कैजुअल है' (Kidnapped man dramatic rescue on camera)
एनडीटीवी इंडिया ने किडनैप युवकों को सरप्राइज दे रहे जयपुर पुलिस का वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "हैलो बेटा... जयपुर पुलिस." इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 8.9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 18.5 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर खूब मौज काट रहे हैं. वायरल वीडियो में पुलिस बदमाशों को दबोचते हुए भी दिखाई दे रही है. वीडियो पर मजेदार कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "अरेस्ट करने का तरीका थोड़ा कैजुअल है."
ये भी देखेंः- कैसे जिंदा सांप को एक बार में निगल गया कोबरा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)