बच्चों संग दारोगा जी ने जमकर खेला क्रिकेट, फिर दिया ऐसा सरप्राइज, देखकर नहीं रहा बच्चों की खुशी का ठिकाना

सोशल मीडिया पर एक पुलिस वाले का वीडियो धड़ाके से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चों के संग क्रिकेट खेलते हुए दिखे. साथ ही उन्होंने एक ऐसा काम किया, जिसे देखने के बाद हर किसी ने बोला- पुलिसवाले को ऐसा ही दिलदार होना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बच्चों संग पुलिस वाले ने खेला क्रिकेट, फिर किया ऐसा अनोखा काम

पुलिसकर्मियों को लेकर लोगों के मिले- जुले रिएक्शन देखने को मिलते हैं. कुछ लोग इन्हें भ्रष्ट मानते हैं, तो कुछ लोग हीरो. वहीं आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं एक ऐसे वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप कहेंगे, 'पुलिस वालों को ऐसा ही दिलदार होना चाहिए'.

चलती सड़क पर हुआ भयानक एक्सीडेंट, बाइक संग हवा में उड़ा शख्स, वायरल Video देख लोगों की थम गईं सांसें

बच्चों के संग क्रिकेट खेलते हुए पुलिस वाले का वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस वाला बच्चों के संग क्रिकेट खेल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे घर के पास खुले मैदान में क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने ईंट से विकेट बनाई है और बैट की जगह लकड़ी के पट्टे को पकड़ा है. जिसके बाद एक पुलिस वाला वहां आता है और बच्चों के साथ क्रिकेट खेलता है. फिर वह अपनी गाड़ी के पास जाता है और वहां से नया बैट और विकेट लाता है. जिसे देखकर बच्चे काफी खुश हो जाते हैं और नाचने लगते हैं. बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो thehelpingcop के  अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें कैप्शन लिखा, 'इन्हें देख मेरे बचपन की यादें ताजा हो गईं'.

देखें Video:

वीडियो देख लोगों ने कहा- दिलदार है पुलिस वाला

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को अब तक 1,193,555  से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लाखों में इसके व्यूज हैं. वहीं जिन-जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा है, उन्होंने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई पुलिस वाले ने दिल जीत लिया है, हर पुलिस वाले को ऐसा ही दिलदार होना चाहिए', दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे अपने बचपन की याद आ गई', तीसरे यूजर ने लिखा, ' क्रिकेट प्रेमियों के लिए नया बैट और विकेट मिलना किसी खजाने से कम नहीं है.'

यह भी पढ़ें: कड़ाही में ऑयल फ्री पूड़ियां बनाने की निंजा टेक्निक, महिला ने इन 2 चीजों के इस्तेमाल से किया करिश्मा

बेटे ने बनाया पापा के जेल जाने का व्लॉग, कैमरे में कैद किया पूरा सफर, Video पर कमेंट्स पढ़ नहीं रुकेगी हंसी

Advertisement

सूंड से पानी उछाल-उछालकर नदी में नहा रहे थे हाथी, पास खड़े होकर देख रहा था केयरटेकर, दिल जीत लेगा प्यारा Video




 


 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Rohit Sharma, WPL और World Cup Final पर Jay Shah ने क्या बताया?