विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर शुरू किया ट्रेंड, लोग पोस्ट कर रहे अपनी #IWearHandloom तस्वीरें

स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर शुरू किया ट्रेंड, लोग पोस्ट कर रहे अपनी #IWearHandloom तस्वीरें
नई दिल्ली: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में कपड़ा मंत्रालय की मंत्री बनी मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर एक नया ट्रेंड शुरू किया है. भारतीय बुनकरों के समर्थन के लिए शुरु किए गए सोशल मीडिया कैम्पेन के तहत सोमवार को #IWearHandloom ट्रेंड शुरू किया गया.

स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं भारतीय बुनकरों का समर्थन करती हूं. बिहार के बुनकरों द्वारा हाथ से बुने गए सिल्क साड़ी में यह मेरा #IWearHandloom लुक है. आप भी अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने 5 दोस्तों को टैग करें.'

फोटो शेयर करने से पहले स्मृति ने ट्वीट किया, 'भारतीय हाथकरगा भारत की संस्कृति और विरासत की पहचान हैं. अपनी परंपराओं को आगे ले जाने के लिए इसे पहनिए और देश के 43 लाख बुनकरों और उनके परिवारों को समर्थन दीजिए.' उन्होंने अपने ट्वीट में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पुदुच्चेरी की राज्यपाल किरण बेदी को टैग किया.

स्मृति के इस ट्वीट को अब तक छह हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 3 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं.
इस ट्वीट के करीब एक घंटे बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जवाब देते हुए कपड़ा मंत्रालय और स्मृति ईरानी की इस पहल की तारीफ की.
 
कुछ देर बाद, फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने भी हैंडलूम कपड़ों में अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने लिखा, 'मैं भारतीय बुनकरों का समर्थन करती हूं, महाराष्ट्र के जनजातीय शिल्प के कपड़ों में मेरा #IWearHandloom फोटो.'
लोगों ने इस हैशटैग को पसंद किया और जल्द ही यह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.
अनुराग सक्सेना ने अपने दोस्तों को टैग करते हुए लिखा, 'इस पहल के लिए मैं पांच पुरुषों को चैलेंज करता हूं।'
आर जे मालविका ने लिखा, 'मां, मैं और बहन, हम तीनों हैंडलूम पहनती हैं।' 
इस मौके पर भी लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्रॉल करने से पीछे नहीं हटे.
कपड़ा मंत्रालय ने इस ट्रॉल का जवाब देते हुए लिखा, 'आपका #IWearHandloom लुक भारतीय बुनकरों के समर्थन में और आगे जाएगा.'
क्या आपने अपनी #IWearHandloom तस्वीर पोस्ट की?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com