पाकिस्तान की 'Pawri Girl' का एक और Video आया सामने, देखें नया कारनामा

Pakistani Pawri Girl Video: पाकिस्‍तान की रहने वाली पावरी गर्ल फेम दानानीर मोबीन का एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार सोशल मीडिया पर वायरल उनका एक वीडियो लोगों की खूब वाहवाही लूट रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
फिर चर्चा में आईं पाकिस्तान की 'Pawri Girl' जानें अब क्या कर डाला

Pawri Girl Dananeer Mobeen Talent: 'पावरी हो रही है' (Pawri Ho Rahi Hai) वाले वीडियो से सोशल मीडिया पर रातों रात फेमस हुईं पाकिस्तान की दानानीर मोबीन (Dananeer Mobeen) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनका एक अलग ही रूप इंटरनेट पर यूजर्स को देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर आप भी इनके कायल हो सकते हैं.

आम लोगों से लेकर कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज की वाहवाही लूट चुकीं दानानीर मोबीन इन दिनों खूब तारीफे बटोर रही हैं. दरअसल, इस बार दानानीर ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे गाना गाती नजर आ रही हैं, जिसकी वजह से एक बार फिर पाकिस्‍तान (Pakistan) की रहने वाली पावरी गर्ल (Pawri Girl) फेम दानानीर मोबीन (Dananeer Mobeen) सुर्खियों में हैं. इस बार उन्‍होंने अपने वीडियो में नया टैलेंट दिखाया है, जिसके चलते वे सोशल मीडिया यूजर्स को अपना दीवाना बना रही हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

इस बार दानानीर मोबीन अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर भारतीय फिल्‍म 'साथिया' का सॉन्‍ग 'चुपके से लग जा गले...' गाती नजर आ रही हैं, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. 2002 में रिलीज़ हुई भारतीय फिल्‍म 'साथिया' का यह गाना गाकर एक बार फिर पावरी गर्ल लोगों की वाहवाही लूट रही हैं. बता दें कि, फिल्म 'साथिया' में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अदाकारी की थी. इस फिल्म को लोगों ने काफी सराहा था.

Advertisement

अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर करते हुए दानानीर मोबीन ने लिखा कि, 'मुझे यह गाना बहुत पसंद आया और मैं इसे गाकर आज़माना चाहती थी.' उन्होंने आगे लिखा है कि, 'मैं कोई पेशे से गायिका नहीं हूं तो प्लीज़ कोई हेट नहीं.'

Advertisement

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. अभी तक एक लाख से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इसके अलावा कई पाकिस्तानी सेलेब्रिटिज ने भी उनकी खूब सरहाना की है. उनके कमेंट बॉक्स में लगातार कमेंट आ रहे हैं. उनके चाहने वाले बड़े ही कमाल के कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

एक यूज़र ने लिखा सो गुड, तो दूसरे ने लिखा आपकी आवाज इतनी खूबसूरत है? तो कोई नफरत करने का ही नहीं बनता. एक यूजर् ने और कमेंट में लिखा, बुहत प्यारे. एक और उनके चाहने वाले ने लिखा कि अच्छा लगा…मेरा पसंदीदा गाना.

पावरी हो रही है.. वीडियो के बाद दाननीर मोबीन हर ओर फेमस हो गईं. उन्होंने कुछ पाकिस्तानी शो भी मिले. पिछली बार उन्हें एआरवाई डिजिटल के मेगा-बस्टर ड्रामा सीरियल ‘सिनफ-ए-आहान' में देखा गया था. इस ड्रामा में उनके साथ सजल एली, युमना जैदी, सीरा यूसुफ, कुबरा खान, रम्शा खान, शहरयार मुनव्वर और ताशिया येहली भी थे.

* ""ये 'चमत्कार' नहीं हकीकत है: एक ही रात में ऑटो रिक्शा चालक बना 25 करोड़ का मालिक, अब मलेशिया जाने की तैयारी
* 'टीचर के सामने सजा में खड़ा स्टूडेंट गाने लगा कुमार विश्वास की ये कविता, VIDEO में देखें आगे क्या हुआ
* "भाईचारे की मिसाल: यहां मुस्लिम परिवार सालों से बना रहा है रावण का पुतला, देखें VIDEO


देखें वीडियो- नोरा फतेही 'झलक दिखला जा' के सेट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Donald Trump Tariff Announcement: PM Modi और भारत को लेकर क्‍या बोले अमेरिकी राष्‍ट्रपति