पाकिस्तानी व्लॉगर का मोये-मोये, रशियन लड़कियों से पूछा- कौन ज्यादा पसंद इंडियन, पाक या बांग्लादेशी? मिला करारा जवाब

Funny Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक एक पाकिस्तानी व्लॉगर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह तीन रशियन लड़कियों से पूछा रह है कि, 'अगर पाकिस्तान, इंडिया और बांग्लादेश में से किसी देश के लड़के से शादी करनी पड़े तो वे किसे चुनेंगी?' सुनिए क्या जवाब मिला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तानी व्लॉगर ने पूछा किस देश के लड़के से शादी करोगी? रूसी लड़कियों का जवाब सुन बंदे का चेहरा देखने लायक था

Russian Girls Viral Video: सोशल मीडिया पर रोज कुछ न कुछ ऐसा सामने आ जाता है, जो चेहरे पर मुस्कान छोड़ जाता है. ऐसा ही एक मजेदार और हल्का-फुल्का वीडियो इन दिनों एक्स (Twitter) पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो इतना रियल, इतना अनएक्सपेक्टेड है कि देखने वाले हंसते-हंसते कमेंट सेक्शन भर रहे हैं. ये वीडियो एक पाकिस्तानी व्लॉगर का है, जो सड़क पर तीन रूसी लड़कियों से एक मजेदार सवाल पूछता है और जो जवाब सुनने को मिलता है, वो इंटरनेट का नया 'फेवरेट मोमेंट बन गया है.

ये भी पढ़ें:-IAS अफसर की बीवी होने के कैसे नुकसान हैं...महिला ने खोल दिया कच्चा चिट्ठा, बोली- फर्क पड़ता है

सवाल जिसने बदल दिया माहौल (Russian girl marry Indian viral video)

वीडियो में पाकिस्तानी व्लॉगर लड़कियों से पूछता है, 'अगर तुम्हें इंडिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश में से किसी एक देश के लड़के से शादी करनी पड़े…तो किसे चुनोगी?' जैसे ही सवाल पूरा होता है, बिना एक सेकंड सोच-विचार किए तीनों लड़कियां एक साथ बोल पड़ती हैं, 'INDIA.' यही वह पल है जिसने इस वीडियो को वायरल बना दिया. व्लॉगर खुद चौंक जाता है, हंसते हुए कैमरे की ओर देखता है और मजाक में कहता है, 'मैं पाकिस्तान से हूं…पाकिस्तान और बांग्लादेश वाले भाई नाराज मत होना.' उनकी मासूमियत और लड़कियों की स्माइल...दोनों मिलकर पूरे वीडियो को बेहद प्यारा और फनी बना देते हैं.

लड़कियों की वजह भी दिल जीत गई (Russian girl Indian marriage response)

वीडियो में लड़कियां इशारों में बताती हैं कि उन्हें इंडियन लड़के अच्छे, काइंड और कल्चर्ड लगते हैं. उनका ये सहज जवाब देखकर साफ लगता है कि भारतीय संस्कृति, लोगों की पर्सनैलिटी और बॉलीवुड का ग्लोबल इफेक्ट अब मजाक नहीं, बल्कि असल ट्रेंड बन चुका है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर इस वीडियो को @NewsAlgebraIND नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

ये भी पढ़ें:-मैं 3 बार मर चुकी हूं...महिला का अजीबोगरीब दावा, मौत के पार जो देखा, उसने दुनिया को चौंका दिया

Advertisement

क्यों वायरल हुआ ये वीडियो? (Pakistani vlogger shocked viral clip)

व्लॉगर तीन रूसी लड़कियों से हल्की-फुल्की बातचीत करता है.

सवाल पूरा होते ही तीनों बिना रुके बोलती हैं...India.

व्लॉगर का चौंकना वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा है.

लड़कियों का इंडियन कल्चर के प्रति पॉजिटिव एटिट्यूड.

कमेंट सेक्शन में भारतीय यूजर्स ने जमकर मौज ली.

ये भी पढ़ें:-1 जूस के गिलास ने दो देशों के दिलों को जोड़ दिया, वीडियो देख लोग बोले- वाह...मेहमाननवाजी हो तो ऐसी

इंडिया-रूस कनेक्शन का नया एंगल (Pakistani vlogger reaction video)

बीते कुछ वर्षों में रशियन क्रिएटर्स का इंडियन म्यूजिक, बॉलीवुड, योगा और इंडियन फूड के प्रति प्यार बढ़ा है. ये वीडियो उसी ग्लोबल ट्रेंड की एक झलक माना जा रहा है...जहां दोस्ती और सांस्कृतिक जुड़ाव ने एक हल्की-फुल्की बातचीत को लाखों व्यूज दिला दिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-35 सालों से महिला की नाक में फंसी थी ये चीज, जब डॉक्टर ने निकाला तो हर कोई दंग रह गया

Featured Video Of The Day
प्रेमी के शव से शादी रचाने वाली आंचल का नया वीडियो रुला गया! Anchal Saksham Love Story Nanded