लाइव शो पर कॉमेडियन ने हनीमून के बारे में पूछा सवाल, पाकिस्तानी सिंगर ने जड़ दिया थप्पड़, फिर किया ये बवाल

गायिका "पब्लिक डिमांड" में एक गेस्ट के तौर पर आईं हुई थी, इस दौरान कॉमेडियन ने हनीमून को लेकर सवाल किया जिस पर वो अपना आपा खो बैठीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कॉमेडियन की बात से नाराज सिंगर ने जड़ दिया थप्पड़

कई बार कॉमेडियन्स लोगों को हंसाने के लिए कुछ ऐसा कह जाते हैं जो सामने वाले को नागवार गुजरता है. एक पाकिस्तानी कॉमेडियन (Comedian) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. मशहूर पाकिस्तानी गायिका शाजिया मंजूर (Pakistani singer Shazia Manzoor) ने लाइव शो (Live Show) में तीखी नोकझोंक के बाद कॉमेडियन शेरी नन्हा को थप्पड़ जड़ दिया. गायिका "पब्लिक डिमांड" में एक गेस्ट के तौर पर आईं हुई थी, इस दौरान कॉमेडियन ने हनीमून को लेकर सवाल किया जिस पर वो अपना आपा खो बैठीं.

इस वाकये का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में, शेरी नन्हा ने मजाक में पूछा, "शाज़िया, हमारी शादी होने के बाद, मैं तुम्हें तुरंत हमारे हनीमून के लिए मोंटे कार्लो ले जाऊंगा. क्या तुम मुझे बता सकती हो कि तुम किस क्लास में जाना चाहती हो?" इस सवाल पर शाजिया बेहद नाराज हुईं और दोनों में बहस शुरू हो गई. सिंगर ने कॉमेडियन पर थप्पड़ों की बरसात कर दी.

उन्होंने कहा, "पिछली बार मैंने आपकी बातों को एक प्रैंक बता दिया था और इसे छुपाया लेकिन इस बार मैं गंभीर हूं, क्या आप महिलाओं के साथ इसी तरह बात करते हैं? आप 'हनीमून' कह रहे हैं. आप महिलाओं से इसी तरह बात करते हैं?"

Advertisement

मेजबान मोहसिन अब्बास हैदर ने हस्तक्षेप किया और नन्हा को सख्ती से याद दिलाया कि वह स्क्रिप्ट पर कायम रहें और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अपनी ओर स्क्रिप्ट में लाइन्स जोड़ा न करें.

Advertisement

यहां देखें वीडियो:

Advertisement

नाराज गायिका स्टूडियो से बाहर चली गई और कहा कि वह फिर कभी शो में नहीं आएगी. हालांकि वायरल वीडियो ने घटना की प्रामाणिकता के बारे में अटकलें तेज कर दी हैं, जिससे कुछ लोगों को यह सवाल उठने लगा है कि क्या यह स्क्रिप्टेड था.

Advertisement

वीडियो पर कमेंट करते हुए, एक यूजर ने लिखा, "शायद ये सब स्क्रिप्टेड हो और आखिर में ये एक प्रैंक ही निकले. दूसरे ने लिखा, "नहीं, यह स्क्रिप्टेड है." तीसरे यूजर ने लिखा, "अंत में यह एक मजाक निकला."

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: America ने क्यों हाथ खड़े किए? | Donald Trump | Vladimir Putin | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article