खुद को शकीरा समझ आम वाले ने गाया Waka Waka का गजब रीमिक्स, अनोखे अंदाज में बटोरे कस्टमर

आपको कच्चा बादाम से लेकर अमरूद वाले और रेहड़ी वाले तो याद ही होंगे, जो अक्सर फ्रूट बेचकर गाना गाते हुए लोगों का दिल जीत चुके हैं. इसी कड़ी में एक और विक्रेता मार्केट में मशहूर हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गजब अंदाज में आम बेचते शख्स का वीडियो इंटरनेट पर वायरल

बदलते समय लोग खुद को औरों से अलग दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते और यही वजह है कि आगे बढ़ने के लिए लोग आए दिन तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट खोज निकालते हैं. अब बीते कुछ समय से वायरल स्ट्रीट वेंडर्स को ही ले लीजिए, जो कस्टमर का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. आपको कच्चा बादाम से लेकर अमरूद वाले और रेहड़ी वाले तो याद ही होंगे, जो अक्सर फ्रूट बेचकर गाना गाते हुए लोगों का दिल जीत चुके हैं. इसी कड़ी में एक और विक्रेता मार्केट में मशहूर हो रहा है. वीडियो में एक आम वाला शकीरा का वाका-वाका गाना गाते हुए आम बेचता नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो देख चुके लोग इस पाकिस्तानी शख्स के इस गजब के टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पांच दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 3 लाख 38 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो में शख्स शकीरा का गाना वाका-वाका गाते हुए अतरंगी अंदाज में आम बेचता दिखाई पड़ रहा है.

Advertisement

वीडियो देख चुके कुछ लोग शख्स को पाकिस्तानी शकीरा बता रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. यूं तो सोशल मीडिया पर अतरंगी और अजीबोगरीब वायरल वीडियो की कोई कमी नहीं है, जिन्हें देखकर क  ई बार खुद की हंसी को कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में ऐसे कई ट्रेंडिंग वीडियोज और रील्स देखने को मिलते रहे हैं, जो अजब-गजब आइडियाज से ध्यान खींच ही लेते हैं.

Advertisement

ये भी देखें- सारा अली खान ने पैपराजी के साथ की गपशप, जरा हटके जरा बचके देखने का किया अनुरोध

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Parvesh Verma ने नामांकन भरने के बाद दिया बड़ा बयान, कहां- केजरीवाल की जमानत जब्त..