खाने की थाली में रोज देखते हैं ये सब्जियां, जरा पहचान कर बताएं इनका नाम, मम्मियों के लिए तो है बाएं हाथ का खेल

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बहुत इंटरेस्टिंग ब्रेन टीजर, जिसमें इमोटिकॉन्स से आपको सब्जियों के नाम पहचानने हैं. चलिए देखते हैं आप पहचान पाते हैं या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जरा Emoji के पीछे छिपी सब्जियों का नाम तो बताइए, माने जाएंगे उस्ताद

Can You Recognize The Name Of These Vegetable: कहते हैं पहेलियां सुलझाने से दिमाग बहुत तेज होता है, यही वजह है कि कई लोग पज़ल सॉल्व (Puzzle) करते हैं, सुडोकू खेलते हैं और अपने दिमाग को तेज करते हैं. यह ब्रेन टीजर्स भी काफी मजेदार होते हैं. अगर आप भी उस्ताद है पजल सॉल्व करने के और मानते हैं कि, आपका दिमाग भी 'चाचा चौधरी' जितना तेज दौड़ता है, तो आपके लिए हम लेकर आए हैं एक बहुत इंटरेस्टिंग ब्रेन टीजर (Brain teaser).जी हां, यूट्यूब (youtube) पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें इमोटिकॉन्स से आपको सब्जियों के नाम गैस करना हैं. तो लगाइए अपना दिमाग और इमोजीज (Optical illusion) देखकर बताइए उनमें छिपी हैं कौन सी सब्जियां.

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article