ताइपे के एक रेस्टोरेंट में मिल रहा नूडल्स के साथ आइसोपोड
भारत में खाने-पीने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है और वहीं यहां फूड के साथ आए दिन एक से बढ़कर एक एक्सपेरिमेंट होते रहते हैं. कोई मैंगो के साथ मैगी बनाकर बेच रहा है, तो कोई नूडल्स के साथ डोसा, लेकिन इन इंडियन एक्सपेरिमेंट्स से कही आगे बढ़कर ताइवान की राजधानी ताइपे के एक रेस्तरां ने तो हद ही पार कर दी है. ताइपे के एक रेस्तरां में नूडल्स के साथ एक अजीबोगरीब समुद्री जीव को परोसा जा रहा है. इस अजीबोगरीब डिश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
यहां देखें पोस्ट
Featured Video Of The Day
Trump Tariffs Announcement: दवाइयां, फिश और... ट्रंप के टैरिफ से भारत में इन चीजों के बढ़ेंगे दाम?