इस रेस्तरां में नूडल्स के साथ सर्व किया जा रहा है 14 पैरों वाला अजीबोगरीब जीव, देख लोगों के उड़े होश

इस रेस्तरां में नूडल्स के साथ एक अजीबोगरीब समुद्री जीव को परोसा जा रहा है. डिश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
ताइपे के एक रेस्टोरेंट में मिल रहा नूडल्स के साथ आइसोपोड

भारत में खाने-पीने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है और वहीं यहां फूड के साथ आए दिन एक से बढ़कर एक एक्सपेरिमेंट होते रहते हैं. कोई मैंगो के साथ मैगी बनाकर बेच रहा है, तो कोई नूडल्स के साथ डोसा, लेकिन इन इंडियन एक्सपेरिमेंट्स से कही आगे बढ़कर ताइवान की राजधानी ताइपे के एक रेस्तरां ने तो हद ही पार कर दी है. ताइपे के एक रेस्तरां में नूडल्स के साथ एक अजीबोगरीब समुद्री जीव को परोसा जा रहा है. इस अजीबोगरीब डिश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

यहां देखें पोस्ट

Featured Video Of The Day
Dharali के सबसे मुश्किल रास्तों पर NDTV Team, Uttarkashi में फिर बिगड़ा मौसम |Uttarakhand Cloudburst