हे प्रभु ये क्या हुआ...नहीं देखी होगी ऐसी स्मार्ट बहू, पहली रसोई का नेग लेने QR स्कैनर लेकर पहुंची, ससुराल वाले शॉक्ड

बचके रहना ऐसी स्मार्ट बहू से...इस वीडियो को देखने के बाद लोग ससुरालियों को दे रहे ऐसी-ऐसी हिदायत. देखें वायरल मजेदार वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पहली रसोई का नेग लेने QR स्कैनर लेकर पहुंची दुल्हन, देखें वायरल वीडियो

Pehli Rasoi QR Code: 'जमाना बदल गया भाई... वाकई में बदल गया...' इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे. दरअसल, जब शादी के बाद लड़की अपने ससुराल में अपनी पहली रसोई पूजती है, तो इसमें वह ससुराल वालों के लिए हलवा या कहे की कुछ मीठा (मिठाई) बनाती है. घर की नई-नवेली बहू को पहली रसोई रस्म में ससुरालवालों का मुंह मीठा कराने का नेग भी मिलता है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे घर की नई बहू अपने ससुरालियों के बीच नेग लेने पहुंची है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको मजा भी आएगा और यह भी एहसास होगा कि हे प्रभु...यह सब क्या देखना पड़ रहा है.

नहीं देखी होगी ऐसी स्मार्ट बहू ( Bahu and Scanner Viral Video)

दरअसल, मिडिल क्लास फैमिली से आया नई-नवेली बहु की रसोई रस्म का यह वीडियो कहीं ना कहीं आपका दिल जरूर खुश कर देगा. वीडियो में देखेंगे कि कैसे इस नई बहू को देख कर ससुराल वाले उस वक्त हैरान रह गए, जब वो अपने हाथ में प्लेट लेकर नेग मांगने पहुंची. नई बहु के हाथ में सिर्फ एक प्लेट नहीं, बल्कि उस प्लेट में रखा था क्यू आर कोड मनी स्कैनर, जिसे देखकर घर में मौजूद सभी की हंसी छूट गई. किसी ने नई बहू को कैश नेग दिया, तो नीचे बैठे शख्स ने स्कैन कर अपना फर्ज अदा किया. नई और स्मार्ट बहू के इस आइडिया की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है और लोग अपनी खुशी भी जाहिर कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

स्मार्ट बहू देख लोगों की छूटी हंसी (Smart Bahu Viral Video)

स्मार्ट बहू के इस वीडियो पर एक ने लिखा है, 'यह आइडिया बढ़िया है, हमारे भी काम आएगा'. दूसरा यूजर लिखता है, 'जमाना बदल गया है भाई, मान गए भाभी'. तीसरी लिखता है, 'यह मॉडर्न बहू है, अकाउंट में घुस कर सारा नेग ले लेगी'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'अब शादी में कन्यादान लिखने वाले के पास यही सिस्टम होगा'. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की हंसी छूट रही है और वो कमेंट बॉक्स में लाफिंग इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बडा संतरा

Featured Video Of The Day
New Mexico Floods: ख़तरनाक सैलाब…न्यू मैक्सिको में हाहाकार, हुई भारी तबाही | News Headquarter