मां का दर्द...आंखों के सामने ट्रक ने छीनी औलाद, घंटों तक रोती-बिलखती रही हथिनी, देखकर भर आए लोगों के आंसू

घटना उस वक्त हुई जब एक हथिनी का नन्हा बच्चा ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई. मां अपने बच्चे के शव के पास से घंटों तक नहीं हिली और वहीं खड़ी रही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हथिनी के बच्चे की ट्रक से कुचलकर मौत, रोती रही, बच्चे के शव को छोड़ने को नहीं थी तैयार

Truck hit baby elephant in malaysia: इंसान और जानवर दोनों के लिए संतान का रिश्ता सबसे गहरा होता है. इसका एक मार्मिक उदाहरण हाल ही में सामने आया जब एक मादा हाथी अपने बच्चे की मौत के बाद घंटों तक उसके शव के पास बैठी रही, रोती रही और उसे छोड़ने से इनकार कर दिया. यह दिल दहला देने वाला वीडियो (heartbreaking elephant video) अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना (elephant calf death news) मलेशिया की बताई जा रही है.

ट्रक से सिर लगाकर रोती-तड़पती दिखी मां (Mother elephant cries after truck hit her baby)

घटना उस वक्त हुई जब एक हथिनी का नन्हा बच्चा ट्रक (wildlife accident viral video) के नीचे आ गया. यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि हाथी के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. मां हथिनी अपने बच्चे की लाश के पास से घंटों तक नहीं हिली और वहीं खड़ी रही. ये पल देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं. आसपास मौजूद लोगों ने देखा कि कैसे मादा हाथी अपने मृत बच्चे के शव को सूंड से छूती रही, उसे जगाने की कोशिश करती रही और अंत में रोने लगी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मादा हाथी बार-बार बच्चे के शरीर को सूंड से उठाने की कोशिश कर रही है. उसकी आंखों से आंसू छलकते हुए नजर आ रहे हैं. वह किसी भी कीमत पर अपने बच्चे का साथ छोड़ने को तैयार नहीं थी.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

दिल तोड़ देने वाला वीडियो वायरल, लोगों का फूटा दर्द (elephant emotional video)

वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर भावनाओं का सैलाब आ गया. एक यूजर ने लिखा, जानवरों में भी उतना ही प्यार होता है जितना इंसानों में. यह वीडियो दिल तोड़ने वाला है. दूसरे ने कहा, हम इंसानों ने प्रकृति को नुकसान पहुंचाते-पहुंचाते अब मासूम जानवरों को भी चैन से जीने नहीं दिया. कई लोगों ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

Advertisement
Advertisement

इस वीडियो (baby elephant crushed by truck) ने लोगों को न केवल भावुक किया, बल्कि एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि किस तरह इंसानी लापरवाही से जानवरों की जान जा रही है. जंगलों में हो रही ट्रैफिक और इंसानी दखलअंदाजी का सीधा असर वन्यजीवों पर पड़ रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें

Featured Video Of The Day
CBSE Topper 2025: TV, Phone, Game रात तक ये ही सब... All India Topper ने किया अपने रुटीन का खुलासा