मां-बेटी ने एक साथ लत लग गई...गाने पर दी जबरदस्त परफॉर्मेंस, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

इंस्टाग्राम हैंडल @mom_mother_dance_ द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में आप एक माँ और उसकी बेटी के पावर-पैक परफॉर्मेंस को देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मां-बेटी ने एक साथ लत लग गई...गाने पर दी जबरदस्त परफॉर्मेंस

फिल्म रेस 2 2012 में रिलीज हुई थी और इसके कई गाने दर्शकों के बीच तुरंत हिट हो गए. रेस 2 का एक गाना जिसे बहुत से लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं, वह शाल्मली खोलगड़े और बेनी दयाल का गाना लत लग गई है. सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडीज पर फिल्माया गया यह गाना बहुत बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं, कई लोगों ने इस गाने की कई कोरियोग्राफी भी शेयर की है. अब, लत लग गई पर मां-बेटी की जोड़ी के एक और डांस परफॉर्मेंस ने कई लोगों का दिल जीत लिया है.

इंस्टाग्राम हैंडल @mom_mother_dance_ द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में आप एक माँ और उसकी बेटी के पावर-पैक परफॉर्मेंस को देख सकते हैं. वीडियो में ये दोनों अपने घर के लिविंग रूम में खड़े नजर आ रहे हैं. गाना बजते ही दोनों उस पर डांस करना शुरू कर देते हैं. गाने की बीट के साथ उनके स्टेप्स काफी मैच कर रहे हैं.

देखें Video:

Advertisement

ये पोस्ट दो दिन पहले ही शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस क्लिप को 2 हजार से अधिक लाइक्स भी मिले हैं. कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट भी किए हैं.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, "वाह, सुंदर और उत्कृष्ट." एक दूसरे ने शेयर किया, "माँ का डांस बहुत अच्छा है." तीसरे ने कहा, "मैं हैरान हूं." चौथे ने कमेंट किया, "आंटी की एनर्जी," कई लोगों ने तो कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी शेयर करके क्लिप पर रिएक्शन दिया. आप इस डांस परफॉर्मेंस के बारे में क्या सोचते हैं?

Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"

Featured Video Of The Day
Bilawal Bhutto का Masood Azhar पर बड़ा खुलासा, आतंकवादी की लोकेशन पर जवाब | Pakistan | PPP | JEM