Manali Auto Wale Ka Video: मनाली के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तैर रहे हैं. कहीं टूरिस्ट ट्रैफिक में फंसे दिख रहे हैं, तो कहीं लग्जरी गाडियां बर्फ पर फिसलती नजर आ रही हैं. बर्फबारी के बाद हालात ऐसे हो जाते हैं कि अच्छे-अच्छे ड्राइवरों के पसीने छूट जाते हैं. ऐसे माहौल में लोग अपनी 4x4 गाडियों में स्नो चेन लगाकर भी डरते-डरते आगे बढ़ते हैं, लेकिन इसी मनाली से एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने सारी सोच ही पलट दी.
ये भी पढ़ें:- कंटेंट क्रिएटर ने पहाड़ों में मैगी बेचकर दिखाया कमाई का ऐसा नया तरीका, लोग बोले- नौकरी छोड़ दें क्या?
जब ऑटो ने दिखाया असली दम (Auto Rickshaw Shows Real Power)
इस वायरल वीडियो में एक साधारण सा ऑटो रिक्शा बर्फ से ढकी सड़क पर मजे से चलता दिख रहा है. न कोई हाई टेक सिस्टम, न स्नो चेन, फिर भी ऑटो बिना डगमगाए आगे बढ़ता है. खास बात ये है कि ऑटो में सवारियां भी बैठी थीं, यानी वजन भी कम नहीं था. जहां महंगी गाडियां रेंग रही थीं, वहां ये देसी ऑटो किसी बॉस की तरह फर्राटे भरता दिखा.
सोशल मीडिया पर छाया ऑटो ड्राइवर का जलवा (Internet Reacts to Manali Auto Video)
यह वीडियो X पर यूजर iNikhilSaini ने शेयर किया, जिसके बाद देखते ही देखते इसे डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए. लोग मजाक में कह रहे हैं कि 4x4 नहीं, असली ताकत 3x3 में है. नेटिजन्स मानते हैं कि ये गाड़ी नहीं, ड्राइवर का तजुर्बा है. पहाड़ों के ड्राइवर हर मोड़ और हर हालत को पढ़ना जानते हैं.
ये भी पढ़ें:- भाई तू कुछ भी बेच सकता है...कमाई का ये तगड़ा जुगाड़ सुन झन्ना जाएगा दिमाग














