Indian Railways Employee Viral Video: अक्सर रेलवे और मेट्रो स्टेशनों पर टिकट लेने के लिए लाइन में लगे लोगों की लंबी कतार देखने को मिल जाती है, जो खिड़की तक पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करते हैं. वहीं, टिकट काटने वाले कर्मचारी भी अपनी क्षमतानुसार काम करते हैं. ऐसे में लाइन को छोटा करने के लिए खुद से टिकट निकलने की एक मशीन लगा दी गई है, लेकिन जानकारी के अभाव में कई लोग मशीनों से टिकट नहीं ले पाते, इसलिए वहां कोई न कोई कर्मचारी हमेशा तैनात रहता है, ताकि टिकट के लिए यात्रियों को परेशान ना होना पड़े. हाल ही में टिकट निकालते एक ऐसे ही बुजुर्ग शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो मशीन से टिकट निकालने की अपनी स्पीड से हर किसी को हैरत में डाल रहा है. बता दें कि यह वीडियो 29 जून 2022 को सोशल मीडिया पर सामने आया था.
यहां देखें वीडियो
हाल ही में हैरान कर देने वाले इस 18 सेकेंड के वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स रेलवे स्टेशन पर खड़ा देखा जा सकता है, जो अपनी हाई स्पीड में आने-जाने वाले यात्रियों की टिकट काट रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बुजुर्ग शख्स अपनी हाथ की स्पीड से धराधर टिकट निकाल रहा है, जिसे देखकर वहां मौजूद हर एक इंसान हैरान है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक के बाद एक कोई ना कोई यात्री उस शख्स के पास लगातार टिकट कटवाने के लिए आते जा रहा है.
वीडियो देखने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि, यह वीडियो शायद मुंबई या फिर चेन्नई का हो सकता है. हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो सकी कि यह वीडियो आखिर कहां का है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह
वीडियो 'mumbairailusers' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 98 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 34 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग शख्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन्हें टिकट काटने का अच्छा-खासा एक्सपीरियंस है.
वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी अपनी खुद की आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भारतीय रेलवे में कहीं, यह आदमी इतनी तेजी से 3 यात्रियों को 15 सेकेंड में टिकट दे रहा है.' दूसरे यूजर ने कहा, 'इसे देखकर यह समझा जा सकता है कि भले ही कितनी ही भी मशीनें मार्केट में आ जाए, बिना इंसानों के वह अधूरा है.'
* ""School बस के गेट में फंसी छोटी बच्ची को 1KM तक घसीटते ले गई ड्राइवर, कमजोर दिल वाले ना देखें Video
* VIDEO: बाथरूम की दीवार से टपक रहा था 'खून', प्लंबर बुलाया तो सामने आया चौंकाने पर सच
* "कंपनी ने बनाई ऐसी कुर्सी, ऑफिस में बैठे-बैठे 'कब्रिस्तान' का दे रही है फील!
देखें वीडियो- काले रंग के को-ऑर्ड सेट में स्पॉट हुईं अनन्या पांडे