पुल पर तेज़ धारा में बह रहा था बाढ़ का पानी, ट्रैक्टर से रास्ता पार करने लगा शख्स, देखकर लोगों का फूटा गुस्सा

अब इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपको भी लोगों की तरह गुस्सा आ सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक ट्रैक्टर चालक को अपनी जान जोखिम में डालते हुए देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाढ़ के पानी की तेज़ धारा में ट्रैक्टर से पुल पार

मानसून मंथ में भारत में कई जगहों पर बाढ़ ने हाहाकार मचा रखा है. मौजूदा साल की सबसे बड़ी त्रासदी उत्तरकाशी के धाराली में हुई है, जहां खीरगंगा ने अपना रास्ता बदला और कई घरों को अपनी जद में ले लिया. दूसरी तरफ, गंगा का पानी प्रयागराज में भर गया है, जिसकी वजह से लोगों का घर से निकलना दूभर हो चुका है. इस बीच पानी भरने से पुल और सड़क से गंभीर हादसे भी सामने आ रहे हैं. अब इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपको भी लोगों की तरह गुस्सा आ सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक ट्रैक्टर चालक को अपनी जान जोखिम में डालते हुए देखा जा रहा है.

देखें Video:

 
शख्स ने जोखिम में डाली जान (Man Tractor Flood Viral Video)

यह वीडियो एक बांध का है, जिसे एक शख्स अपने ट्रैक्टर से पार करता दिख रहा है. वहीं, बांध पर पानी का बहाव इतना तेज है कि इंसान इस पर खड़ा नहीं हो सकता. वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, 'यह बांध छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के खरसोटा में लावा नदी पर बने अनिकेत डैम का है. यह बांध खेतों में सिंचाई की जरूरतों को पूरा करता है. वहीं, इस पुल पर यह शख्स अपनी जान की परवाह किए बिना इसे पार करता दिख रहा है. वीडियो में देखेंगे कि कैसे यह शख्स धीरे-धीरे पुल को पार कर रहा है, इस पुल के दोनों ओर रेलिंग भी नहीं है. वीडियो में दिखाया नहीं गया है कि आखिर में इसके साथ क्या होता है.

घर में मिला 10 फीट लंबा काला नाग, प्लंबर ने 2 फीट के पाइप में ऐसे डाला, देखने वालों का छूटा पसीना, Video वायरल

लोगों ने सुनाई खरी-खोटी  (Chhattisgarh viral video)

लेकिन इस हरकत पर शख्स को लोगों ने बुरी तरह ट्रोल जरूर किया है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'अगर यह शख्स जिंदा है, तो इसकी पिटाई का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जाना चाहिए'. दूसरा यूजर लिखता है, 'यह अपने आपको हैवी ड्राइवर समझ रहा है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'कोई कैसे अपनी जान को इस तरह जोखिम में डाल सकता है. कई यूजर्स इसी तरह इस शख्स को खरी-खरी सुना रहे हैं और कईयों ने तो इस वीडियो को एआई जनरेटेड भी बताया है. खैर, इस वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते हैं, लेकिन सभी से अनुरोध है कि ऐसा जोखिम कतई ना उठाए.

ये भी पढ़ें: कमर पर बच्ची लटकाए और हाथ में पत्थर, रोज़ी-रोटी के लिए ट्रेन में गाती दिखी मां, दर्द भरी आवाज़ कर देगी भावुक

रील बनाने के लिए एक दूसरे को बांहों में भरा और कपल ने नहर में लगा दी छलांग, Video देख तेज़ हो जाएंगी धड़कनें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindhu: भारत ने तोड़ी पाकिस्तान की आर्थिक कमर, 80% खेती बर्बाद, GDP पर 25% की चोट
Topics mentioned in this article