तो क्या इस वजह से थिएटर से मुंह मोड़ रहे हैं लोग, वायरल पॉपकॉर्न बिल को देख लोग बोले- टिकट के पैसे डालो तो सिलेंडर आ जाए

ट्विटर पर एक यूजर ने मूवी थिएटर से अपना महंगा पॉपर्कान का बिल शेयर किया है. मल्टीप्लेक्स थिएटर्स में मिल रहे स्नैक्स का ये बिल धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया पॉपकॉर्न का बिल, देख लोगों के उड़े होश, दिए अजीबोगरीब रिएक्शन

Expensive popcorn Bill: अक्सर लोग वीकेंड पर परिवार या फिर दोस्तों के साथ फिल्म देखना पसंद करते हैं. इस दौरान पॉपकॉर्न (Popcorn bill) खाते हुए फिल्में देखने का टशन अलग ही होता है, लेकिन सिनेमा हॉल (Popcorn price) जाकर ये शौक पूरा करना अब सबके बस की बात नहीं रह गई. ये मजा अब इतना महंगा हो चुका है कि, इसके लिए आपकी अच्छी खासी जेब ढीली होना तो तय है. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक यूजर ने मूवी थिएटर से अपना महंगा पॉपर्कान का बिल शेयर (Viral Post) किया है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ रहे हैं. मल्टीप्लेक्स थिएटर्स (Movie Theatre) में लिए गए इस वायरल स्नैक्स (Expensive Popcorn Bill) के बिल को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

कोविड के समय से ही ओटीटी की लहर ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है. हाल ये है कि, अब लोग अपनी पसंदीदा फिल्मों के डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आने का इंतजार करना पसंद करते हैं. वहीं अब फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल में जाना वास्तव में काफी महंगा मामला हो चला है. टिकटों के भुगतान पर भारी रकम खर्च होने के साथ-साथ, हॉल में खाने-पीने (food and drinks) की चीजें भी जेब पर काफी असर डालती हैं. ऐसे में लोग घर पर ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों का आनंद लेते नजर आते हैं. हाल ही में ट्विटर पर मल्टीप्लेक्स थिएटर्स में मिल रहे स्नैक्स (viral Popcorn bill) का एक बिल धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरत में है और तरह-तरह के एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

Advertisement

बीते रविवार 2 जुलाई को ट्विटर पर त्रिदीप के मंडल नाम के एक यूजर ने अपने ट्वीट में एक मूवी थिएटर का बिल अटैच कर कैप्शन में लिखा था, '55 ग्राम चीज पॉपकॉर्न की कीमत 460 रुपये और 600 ml की कोल्ड्रिंक की बॉटल 360 रुपए की है. यानि की इन दो चीजों की कुल कीमत 820 रुपए है.' रसीद नोएडा स्थित मॉल ऑफ इंडिया के PVR की थी. बताया जा रहा है कि, इस बिल में मूवी टिकट की लागत शामिल नहीं है. देखा जाए तो सिर्फ एक बार थिएटर में फिल्म देखना, सालभर की ओटीटी प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप से भी ज्यादा महंगा पड़ रहा है. इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि लोग अब सिनेमाघरों में नहीं जाते. परिवार के साथ फिल्म देखना अब असंभव हो गया है.

Advertisement

ट्विटर पर वायरल इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के रिेएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसे देखकर कोई हैरानी नहीं कि लोगों ने थिएटर में जाना क्यों बंद कर दिया है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने जाएं, लंच-डिनर करने नहीं.' इस पोस्ट को अब तक 1.6 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 20 हजार से ज्यादा लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं.
 

ये भी देखें- विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में पाबंदियों का चौथा राउंड शुरू | GRAP-4 Imposed