शख्स ने समुद्र किनारे प्रेमिका से किया इश्क का इजहार, कुत्ते ने भी खास अंदाज में जाहिर की अपनी खुशी

यूं तो किसी भी आशिक के लिए इश्क (Love) का इजहार करने से बड़ा कुछ और नहीं हो सकता है. मगर ये खुशी तब और दोगुनी हो जाती है जब उसमें इंसान का सबसे वफादार पालतू जानवर (Pet Animal) भी शामिल हो जाए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Photo Credit- goodnewsdog

इस दुनिया में इश्क से ज्यादा खूबसूरत कुछ और नहीं हो सकता है. यही वजह है कि इश्क (Love) के बारे में ऐसे ढेरों किस्से कहानियां लिखी गई है, जिन्हें सुन हर कोई अलग सा सकून महसूस करता है. इश्क में डूबे लोग अपने प्रेम का इजहार करने के लिए अक्सर ऐसे तरीके आजमाते हैं, जो उन्हें और उनके पार्टनर को हमेशा याद रहें. यूं तो किसी आशिक के लिए इश्क का इजहार करने से बड़ा कुछ और नहीं हो सकता है. मगर ये खुशी तब और दोगुनी हो जाती है जब उसमें इंसान का सबसे वफादार पालतू जानवर (Pet Animal) भी शामिल हो जाए.

इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बेहद ही प्यारा वाकया सुर्खियां बटोर रहा है. इस वाकये का एक ऐसा ही दिल खुश कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक इंसान अपनी प्रेमिका (Lover) को शादी के लिए प्रपोज करता नजर आ रहा है. यूं तो ये लम्हा ही अपने आप में सबसे स्पेशल है मगर ये पल इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि अपने मालिक की खुशी में सोनी (Sony) नाम का एक प्यारा गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता भी शामिल हो जाता है. रिट्रीवर कुत्ता भी अपने मालिक के साथ अपनी भावना और उत्साह को व्यक्त कर कर रहा है.

यहां देखिए वीडियो-

ये भी पढ़ें: भारतीय शख्स ने विदेश में 1,000 रुपये खर्च कर खाए छोले-भटूरे, स्वाद ऐसा कि चिढ़ गए लोग

इस वीडियो (Video) में साफ नजर आ रहा है कि एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड और अपने पालतू कुत्ते को लेकर कहीं बाहर समुद्र किनारे पर गया है. यहां शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने वाले लम्हें को अपने कैमरे में कैद कर रहा है. गर्लफ्रेंड को लगता है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड कैमरे में टाइमर सेट कर सेल्फी ले रहा है, इसलिए वो सेल्फी वाले पोज में खड़ी हो जाती है और उस फ्रेम में कुत्ता भी उनके साथ बैठ जाता है. इस दौरान शख्स घुटने के बल बैठ अपनी गर्लफ्रेंड को प्रोपोज कर रिंग पहनाता है. ये देख गर्लफ्रेंड खुशी से चहक उठी है, तो वहीं कुत्ता भी झूम उठता है और फिर खुशी में दौड़ लगाने लगता है.  
 

Featured Video Of The Day
Raebareli Dalit Murder: यूपी में 48 घंटे में 20 एनकाउंटर! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon