गर्मी से राहत देने के लिए पुलिसकर्मियों को हर रोज़ पानी की बोतल बांटते हैं ये बुजुर्ग, लोगों ने शख्स को ऐसे दिया सम्मान

बेंगलुरु (Bengaluru) के एक बुजुर्ग शख्स ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) कांस्टेबलों (Constables) को पानी की बोतल बांट रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिसकर्मियों को हर रोज़ पानी की बोतल बांटते हैं ये बुजुर्ग

इंटरनेट पर एक वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. जिसमें दिखाया गया है कि बेंगलुरु (Bengaluru) के एक बुजुर्ग शख्स ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) कांस्टेबलों (Constables) को पानी की बोतल बांट रहे हैं. इस छोटे लेकिन दिल को छू लेने वाले वीडियो को ढेरों प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, जिससे कई लोग उस शख्स के कार्य से बहुत प्रभावित हुए हैं. 

वीडियो को पुलिस ट्रैफिक वार्डन श्री राम बिश्नोई द्वारा एक्स पर साझा किया गया था. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''मैं एक्टिवा चलाने वाले इस अंकल का नाम नहीं जानता, लेकिन मैं उनका काम जानता हूं. ड्यूटी पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को पानी पिलाना उनका दैनिक कर्तव्य है.'' मैं सचमुच उन्हें सलाम करता हूं."

देखें Video:

Advertisement

वीडियो की शुरुआत में वह सड़क के किनारे अपना स्कूटर रोकते हैं और अपने बैग से पानी की बोतलें निकालते हैं. फिर वह इन बोतलों को गर्मी में काम कर रहे ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबलों को सौंप देते हैं. इस पोस्ट को 31 मार्च को शेयर किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से इसे एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. पोस्ट को करीब 2,000 लाइक्स भी मिले हैं और यह संख्या अभी भी बढ़ रही है. शेयर पर ढेरों कमेंट्स भी आए हैं. उस शख्स के प्रयासों की सराहना करने के लिए कई लोग पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन देने लगे.

Advertisement

एक शख्स ने लिखा, "वाह. ऐसे अच्छे लोगों की वजह से ही दुनिया आज भी कायम है." दूसरे ने कहा, "वाह. कितना नेक काम है. दरअसल, ऐसी छोटी-छोटी चीजें बहुत आगे तक जाती हैं. मैं जब भी संभव होता है ऐसा करता हूं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं." अगर हम ये छोटी-छोटी चीजें भी नहीं कर सकते तो इंसान के रूप में जन्म लेने का क्या फायदा.” तीसरे ने लिखा, "ये मानवता के रक्षक हैं, सच्चे भारतीय हैं जिनमें दया, प्रेम और साहस है और कोई भी बुराई इन्हें रोक नहीं सकती. जय हिंद!" चौथे ने साझा किया, "ऐसे कृत्य दर्शाते हैं कि मानवता अभी भी कायम है."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Elon Musk के बेटे ने पोंछी थी नाक, क्या इसलिए Donald Trump ने बदल दी 145 साल पुरानी Resolute Desk?
Topics mentioned in this article