Aniruddhacharya funny reply: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज इन दिनों एक वायरल वीडियो के कारण सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनके प्रवचनों के कई वीडियो रोज़ सामने आते हैं, जिनमें वे भक्तों की समस्याओं को मज़ेदार अंदाज़ में सुनते और जवाब देते हैं. लेकिन इस बार उनकी सभा में एक ऐसा युवक पहुंचा, जिसकी “शादी से पहले डिफेंडर गाड़ी” की डिमांड सुनकर गुरुजी भी दंग रह गए.
अजीब डिमांड सुनकर गुरुजी हैरान
सभा के दौरान शख्स ने बताया कि उसकी 3-4 महीने पहले सगाई हुई है, और लड़की के घरवाले पलंग और सोफा देना चाहते हैं, लेकिन वह ये सब नहीं चाहता. उसकी केवल एक शर्त है शादी में डिफेंडर कार मिले! यह सुनकर महाराज ने पूछा, “क्या तुम दहेज मांग रहे हो?” युवक ने तुरंत जवाब दिया, “नहीं महाराज, मैं हेल्प मांग रहा हूँ.” इस पर गुरुजी ने हंसते हुए कहा, “अगर उन्हीं के पैसों से खरीदी गाड़ी में उन्हीं की बेटी को घुमाओगे तो पति किस बात के रह जाओगे?”
देखें Video:
“शादी हुई नहीं और भीखमंगे बन गए!”
शख्स ने आगे कहा कि उसके पिता उसे गाड़ी नहीं दिला रहे, इसलिए वह लड़की वालों से “हेल्प” मांग रहा है. यहां तक कि उसने कहा, “अगर डिफेंडर नहीं दे सकते, तो थार रॉक्स दे दें.” इस पर महाराज ने मज़ाकिया लेकिन तीखा जवाब दिया , “शादी हुई नहीं और भीखमंगे बन गए!” सभा में बैठे लोग ज़ोर-ज़ोर से हxस पड़े और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “लफंडर मांगे डिफेंडर, क्या जमाना आ गया है!” दूसरे ने लिखा- यह मज़ाक नहीं है, यह समाज के लिए शर्म की बात है. तीसरे ने लिखा- साइकिल से ज्यादा कुछ नहीं मिलेगा. चौथे ने लिखा- दहेज का दूसरा नाम हेल्प है.
यह भी पढ़ें: चुप हो जा, मुंह तोड़ दूंगी... अस्पताल में बहू के लेबर पेन पर डांटती दिखी सास, Video देख भड़के लोग
फ्लाईओवर के खंभे के अंदर सोता मिला शख्स, वायरल Video देख लोग हैरान, बोले- यह कैसे संभव है?
पापा का बिजनेस या 30 लाख वाली जॉब? पिता के 60 साल के होने पर शख्स ने पोस्ट लिखकर लोगों से मांगी राय














