जब वी मेट... की 'गीत' बनकर बच्ची ने किया ऐसा जादुई डांस, यूजर्स बोले- छोटी करीना ने दिल खुश कर दिया

एक यूजर ने लिखा, "सबसे प्यारा". एक ने कमेंट किया, "यह मनमोहक है". एक ने कहा, "अभिव्यक्ति अद्भुत है". चौथे यूजर ने लिखा, "अविश्वसनीय".

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब वी मेट... की 'गीत' बनकर बच्ची ने किया जादुई डांस

Little Girl Dance Video: सोशल मीडिया छोटे बच्चों के डांस वीडियोज से भरा पड़ा है. आए दिन बच्चों के नए-नए डांस वीडियो वायरल होते रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक नया वीडियो शामिल हो गया है, जिसमें एक छोटी बच्ची शाहिद कपूर और करीना कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘जब वी मेट' के ‘ये इश्क हाय' गाने पर एक डांस करती नज़र आ रही है. उसका डांस इतना शानदार है कि हर किसी को पसंद आ रहा है और अब ये डांस वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है.

पसंद है झालमुड़ी-भेलपुरी, तो देखें मुरमुरे बनने का प्रोसेस, वायरल Video देख कभी नहीं करेंगे खाने की हिम्मत

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को बरकत अरोड़ा ने शेयर किया है, जो अपने अद्भुत डांस कौशल के लिए जानी जाने वाली एक जानी-मानी इंटरनेट हस्ती हैं. गौरतलब है कि वह सुपर डांसर चैप्टर 5 समेत कई रियलिटी शोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं और अपने बेहतरीन डांस कौशल से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर चुकी हैं.

देखें Video:

लाल स्कर्ट के साथ कॉर्सेट टॉप पहने बरकत बिल्कुल 'गीत' गाने की झलक दे रही हैं. जैसे ही वह इस गाने पर नाचना शुरू करती हैं, उनके कोरियोग्राफर उनके साथ शामिल हो जाते हैं और दर्शक दोनों का उत्साह बढ़ा रहे होते हैं. एक यूजर ने लिखा, "सबसे प्यारा". एक ने कमेंट किया, "यह मनमोहक है". एक ने कहा, "अभिव्यक्ति अद्भुत है". चौथे यूजर ने लिखा, "अविश्वसनीय". वैसे इस बच्ची के डांस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

ये भी पढ़ें: क्लास में बच्चों के साथ 'देस रंगीला' पर टीचर ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, जमकर हो रही तारीफ, लोगों ने किया सलाम

स्कूल फंक्शन में शुतुरमुर्ग बनकमोर के पीछे चुपचाप टहल रहा था बाघ, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिखा दुर्लभ नज़ारा

Advertisement

वायरल हो रहा Videoर पहुंचा छोटा बच्चा, स्टेज पर टहल रहा था तभी जो हुआ, हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग

Featured Video Of The Day
Stray Dogs से जुड़े SC के आदेश पर RSS Chief Mohan Bhagwat का बड़ा बयान, कहा- 'आबादी को नियंत्रित...'
Topics mentioned in this article