Talk-to-Write: केरल के छात्र ने बनाया गजब का AI डिवाइस, आवाज सुन कागज पर शब्दों को लिख देता है ये टूल

लिंक्डइन पर एक पोस्ट में, छात्र अजय एच ने लिखा कि यह डिवाइस एक AI-पावर्ड वॉइस-टू-पेन सिस्टम है जो बोले गए शब्दों को CNC पेन प्लॉटर का इस्तेमाल करके हस्तलिखित टेक्स्ट में बदल देता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिव्यांगजनों की मदद के लिए अनोखा डिवाइस, आवाज सुन कागज पर लिखता है ये टूल

केरल (Kerala) के एक छात्र ने एन्टे केरलम एक्सपो 2025 (Ente Keralam Expo 2025) में एक शानदार "टॉक-टू-राइट" डिवाइस शोकेस किया, जिसका उद्देश्य दिव्यांग लोगों की मदद करना है. यह AI-असिस्टेड डिवाइस बोले गए शब्दों को हैंड रिटेन नोट्स में बदल सकता है.

वीडियो यहां देखें:

लिंक्डइन पर एक पोस्ट में, छात्र अजय एच ने लिखा कि यह डिवाइस एक AI-पावर्ड वॉइस-टू-पेन सिस्टम है जो बोले गए शब्दों को CNC पेन प्लॉटर का इस्तेमाल करके हस्तलिखित टेक्स्ट में बदल देता है. इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट ने बताया कि इस डिवाइस को रास्पबेरी पाई, आर्डिनो (GRBL) और पायथन का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

छात्र ने यह भी बताया कि उन्होंने दिव्यांग लोगों की मदद के लिए इस डिवाइस को डिजाइन किया है, जो एक डिजिटल स्क्राइब की तरह काम करता है और A4 पेपर पर लाइन बाय लाइन लिख सकता है. छात्र ने लिखा, "इस प्लेटफ़ॉर्म ने हमें यह दिखाने का मौका दिया कि एआई, एम्बेडेड सिस्टम और सामाजिक प्रभाव के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण को मिलाकर कैसे सुलभ और समावेशी तकनीक का निर्माण किया जा सकता है."

अजय ने आगे कहा, "मेरी अद्भुत टीम - अपर्णा हरि, रूबक हरि नायर और आकाश जी नायर का विशेष आभार, जिनके समर्पण, रचनात्मकता और सहयोग ने इस इनोवेशन को संभव बनाया."

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस प्रोजेक्ट की तारीफ करते हुए इसे "उत्कृष्ट!" बताया. एक यूजर ने लिखा, "यह एक शानदार विचार है! अगर आप इसे और विकसित करते हैं, तो यह कई लोगों के लिए मददगार हो सकता है. बहुत बढ़िया काम!" एक अन्य ने लिखा, "मुझे यह बहुत पसंद आया. बधाई और भविष्य की परियोजनाओं के लिए शुभकामनाएं."

वर्जीनिया टेक की रिपोर्ट के अनुसार, एक अन्य विकास में, इंजीनियरों ने एक रोबोटिक प्रणाली विकसित की है जिसका उद्देश्य चलने-फिरने में अक्षम लोगों और नियमित काम करने में कठिनाई का सामना करने वाले लोगों की मदद करना है.

Advertisement

इस प्रणाली में एक अनुकूली ग्रिपर से इक्विप्ड आर्म है जो सभी आकार और बनावट की वस्तुओं को सटीकता और सावधानी से संभाल सकती है. यह तकनीक नाज़ुक उत्पादों, पके हुए माल या अन्य संवेदनशील खाद्य पदार्थों को संभालने के लिए आदर्श है.

ये भी पढ़ें: घर की छत से लटका दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, हवा में फन लहराकर कर रहा था ऐसा कारनामा, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Advertisement

टीसीएस ऑफिस के बाहर फुटपाथ पर सो गया था कर्मचारी, वायरल हुई तस्वीर, तो कंपनी ने कही ये बात

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: हर तरफ मलबा Rescue में बन रहा बाधा, अपनों की तलाश में भटक रहे लोग
Topics mentioned in this article