रबाब पर 'पसूरी' का यह इंस्ट्रूमेंटल Video जीत रहा है म्यूजिक लवर्स का दिल, इस कश्मीरी कलाकार की खुद Shae Gill ने की तारीफ

एक सुकून भरा म्यूजिकल वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर लाखों लोगों का दिल जीत रहा है. हाल ही में एक कश्मीरी आर्टिस्ट रबाब पर 'पसूरी' का म्यूज़िक बजाता हुआ नज़र आ रहा है. रबाब पर बज रहे इस इंस्ट्रुमेंटल वीडियो को सुनकर नेटिजंस का दिल सुकून से भर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
'Pasoori' का यह इंस्ट्रूमेंटल वर्जन है मैजिकल! नेटिजन्स हुए आर्टिस्ट के फैन

पूरी दुनिया इस वक्त संगीत के आगोश में है. हर कोई इंटरनेशनल म्यूजिक डे सेलिब्रेट कर रहा है. हो भी क्यों न, म्यूजिक एक ऐसी दुनिया है जो कुछ वक्त के लिए ही सही हर गम, हर परेशानी को दूर कर देती है. संगीत दूर होते हुए भी लोगों के दिलों को जोड़ता है. एक ऐसा ही म्यूजिकल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कलाकार ने कश्मीरी रबाब पर पॉपुलर सॉन्ग 'पसूरी' का इंस्ट्रुमेंटल वर्जन रिलीज किया है. इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे इस म्यूज़िक को सुनकर यकीनन आपका दिल भी सुकून से भर जाएगा.

यहां देखें वीडियो

'पसूरी' का ये इंस्ट्रुमेंटल वर्जन हैं मैजिकल 

'पसूरी' का क्रेज अब तक खत्म नहीं हुआ है, बल्कि यह दिनों दिन और बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियोज़ के जरिए लोग इस पॉपुलर सॉन्ग का इंस्ट्रुमेंटल वीडियो बनाते हुए नजर आ ही जाते हैं. कुछ इसी तरह का सुकून भरा म्यूजिकल वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर लाखों लोगों का दिल जीत रहा है. हाल ही में एक कश्मीरी आर्टिस्ट रबाब पर 'पसूरी' का म्यूज़िक बजाता हुआ नज़र आ रहा है. रबाब पर बज रहे इस इंस्ट्रुमेंटल वीडियो को सुनकर नेटिजंस का दिल सुकून से भर रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह आर्टिस्ट हाथों में रबाब लिए हुए पूरी तरह तल्लीन होकर म्यूज़िक में खोया हुआ है. इस शख्स और कोई नहीं, बल्कि सुफियान मलिक हैं, जो एक म्यूजिशियन हैं और कई अवार्ड्स जीतने वाले कश्मीरी रबाब प्लेयर भी.

आर्टिस्ट की खुद Shae Gill ने की तारीफ

सोशल मीडिया पर पलक झपकते ही वायरल हो चुके इस वीडियो को सुफियान मलिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'रबाब पर ऑल टाइम फेवरेट 'पसूरी' प्ले किया'.  इंटरनेट पर ये म्यूजिकल वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और इसे लाखों लोग अब तक देख चुके हैं. खास बात ये है कि इस आर्टिस्ट की खुद पाकिस्तानी सिंगर शाए गिल ने तारीफ की, जिन्होंने इस गाने को गाया है. शाए गिल ने इस वीडियो पर रेड हार्ट ईमोजी पोस्ट की. वहीं इस कश्मीरी कलाकार की तारीफ में नेटिजंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक इंटरनेट यूजर ने इस वीडियो को देखकर कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'माशाअल्लाह इस वीडियो के लिए शुक्रिया'. तो व्हिब दूसरे ने लिखा कि, ' यह मैजिकल है'. 

Advertisement

* ""'मजा नहीं आ रहा' लिखकर छोड़ी नौकरी! हर्ष गोयनका ने बताई 'सीरियस प्रॉब्लम' - Video
* IND vs SA: महिला के लिए देवदूत बना जवान, मौत के मुंह से निकालकर ऐसे बचाई जान
* "स्कूटी से अपने आप गिरी महिला ने पीछे आ रहे बाइक सवार पर लगाया आरोप! वायरल हो रहा Video

Advertisement

देखें वीडियो- नोरा फतेही डांस दीवाने जूनियर्स की शूटिंग के दौरान कैमरे में हुईं कैद

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री