K-Pop डांस ग्रुप ने विक्की कौशल के सॉन्ग 'तौबा-तौबा' पर स्टेज पर लगाई आग, खुद कोरियोग्राफर भी बोले- शानदार

के पॉप डांस ग्रुप ने विक्की कौशल के चार्टबस्टर सॉन्ग तौबा-तौबा पर डांस कर स्टेज पर आग लगा दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विक्की कौशल के तौबा-तौबा गाने पर के पॉप ग्रुप ने किया जबरदस्त डांस

K-Pop Group NTX Groove to Tauba Tauba: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल का हिट सॉन्ग 'तौबा-तौबा' दुनियाभर में हिट हुआ था, जिस पर आम लोगों से लेकर सिलेब्स तक ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर वाहवाही लूटी थी. अभी तक सॉन्ग तौबा-तौबा का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं, अब के-पॉप डांस ग्रुप एनटीएक्स ने भी विक्की कौशल के इस चार्टबस्टर सॉन्ग पर एक इवेंट में अपनी धांसू परफॉर्मेंस दी है. सोशल मीडिया पर के-पॉप डांस ग्रुप एनटीएक्स का यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस डांस ग्रुप ने एक डांस प्रतियोगिता में सॉन्ग तौबा-तौबा पर जमकर हुक स्टेप्स किए है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

गजब:- सिर्फ टॉवल पहनकर इंडिया गेट के सामने मॉडल ने लगाए ठुमके, VIDEO देख लोगों के छूटे पसीने

सोशल मीडिया पर छाया के-पॉप डांस ग्रुप NTX (K-Pop Group NTX Groove to Tauba Tauba)

बता दें के-पॉप डांस ग्रुप एनटीएक्स ने ऑल इंडिया के-पॉप कंटेस्टेंट के सेमीफाइनल एंड रंग दे कोरिया कार्यक्रम में परफॉर्म किया. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'एनटीएक्स ने विक्की कौशल और करण औजला के गाने तौबा-तौबा पर इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस दिया, कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस के फ्लॉलेस और इन्क्रिडेबल स्टेप्स से के-पॉप ग्रुप ने धमाका किया और स्टेज पर याद रखने लायक मोमेंट क्रिएट किया. बता दें, कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने इस गाने को कोरियाग्राफ किया था. वहीं, इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं और वो इस ग्रुप की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

गजब:- क्लासरूम में जैसे ही बजा भोजपुरी गाना, बैंगनी रंग की साड़ी में मैडम जी ने लूट ली महफिल

यहां देखें वीडियो

गजब:- Video: स्टेज पर अचानक आ धमकी ब्लैक साड़ी वाली लड़की, कूद-कूद कर किया अजीबोगरीब डांस

के-पॉप डांस ग्रुप NTX ने लोगों को बनाया दीवाना (K-Pop Group NTX Dance Video Viral)

के-पॉप डांस ग्रुप एनटीएक्स के सॉन्ग तौबा-तौबा पर डांस करने के इस वीडियो पर खुद बॉस्को मार्टिस ने कमेंट कर लिखा है, 'प्लीज अपने कोरियोग्राफर नाम बताएं, बेहद शानदार डांस है.' एक यूजर ने लिखा है, एनटीएक्स ने क्या वंडरफुल परफॉर्मेंस दी है'. अन्य यूजर ने लिखा है, ओह माय गॉड'. एक और लिखता है, सुपर्ब'. एक और लिखता है, इसे देखकर बहुत सुकून मिला है. के-पॉप डांस ग्रुप एनटीएक्स के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने फायर और हार्ट इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किए हैं. इस वीडियो पर 70 हजार से ज्यादा लाइक्स आए हैं. 

ये भी देखें:- पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा

Featured Video Of The Day
100 Years of RSS: संघ क्या सबकुछ तय करता है? RSS चीफ Mohan Bhagwat ने खुलासा कर दिया