VIDEO: आर्टिस्ट की कलाकारी, राम राम लिखकर बनाई अद्भुत पेटिंग

Sketch Painting: हाल ही में वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो में कलाकार की कलाकारी लोगों के दिल को छू रही है. बता दें कि आर्टिस्ट ने पेंटब्रश और रंगीन पेंसिल की मदद से देवनागरी लिपि में 'राम' शब्द को एक लाख ग्यारह बार लिखकर यह पेंटिंग तैयार की है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

Ram Ram Sketch Painting: सोशल मीडिया पर यूजर्स को एक से बढ़कर एक इमोशनल, इंटरेस्टिंग और मजेदार कंटेंट देखने को मिलते रहते हैं, जो घंटों तक उन्हें बांधे रखते हैं. इन में से कुछ वीडियोज दिन बना देते हैं, तो कुछ दिल को छू जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो इन दिनों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस वीडियो में एक आर्टिस्ट की कमाल की कलाकारी देखते ही बन रही है. वीडियो में कलाकार अपने कमाल के हुनर के बलबूते राम दरबार की पेंटिंग बनाती नजर आ रही हैं. पेंटिंग को देखकर एक मिनट के लिए आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे. वीडियो में कलाकार की कलाकारी देखकर आप भी इनके फैन हो जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में एक महिला अपनी पेटिंग को पूरा करने के लिए कई रंगीन स्केच पेन का इस्तेमाल करती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कलाकार राम दरबार की पेंटिंग बना रही है, जो वह बेहद खास तरीके से बना रही है. वीडियो में महिला अलग-अलग रंग के स्केच पेन से राम-राम लिखकर इस पेटिंग को पूरा कर रही है. वीडियो में इस शानदार पेटिंग को बनाने वाली कलाकार का नाम डॉ. शिवानी मांडा बताया जा रहा है, जो कि जोधपुर की रहने वाली हैं. बतााया जा रहा है कि, शिवानी मांडा ने पेंटब्रश और रंगीन पेंसिल की मदद से देवनागरी लिपि में 'राम' शब्द को एक लाख ग्यारह बार लिखकर यह पेंटिंग तैयार की है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसकी लोग खूब सराहना कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 9.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो देखने के बाद लोग कला की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसके साथ ही कमाल के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'शानदार काम. आपके महान काम को सलाम. यह आसान नहीं है. आपके धैर्य की सराहना करता हूं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बहुत, बहुत बहुत सुंदर. यह बहुत बढ़िया है.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'क्या प्रतिभा है. इतनी सुंदर.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वाह, यह शानदार है.' वहीं, एक यूजर ने कहा, 'अद्भुत कला है. बेहद ही कम देखने को मिलती है.' 
 

Advertisement

* ""''ढूंढो तो जाने' आमों के बीच छिपा है एक तोता, ढूंढने में बड़े-बड़े सूरमा भी हो चुके हैं फेल!
* ''Video:गाय को अपना शिकार बनाने की फिराक में था मगरमच्छ, अगले ही पल पलट गई बाजी
* "कार में बैठ रही महिला को घसीटता ले गया भूख से तिलमिलाता टाइगर, कमजोर दिल वाले न देखें Video

Advertisement

देखें वीडियो- सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से मिली थी धमकी  | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Okhla Seat के इस इलाके पर क्यों है सबकी नजर? | Delhi News