माउंट फ़ूजी में होता है विस्फोट तो क्या होगा जापान का हाल, AI Video में दिखा भयावह मंजर, सरकार ने किया अलर्ट

हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया एक वीडियो जारी किया है जो यह दिखाता है कि माउंट फ़ूजी (Mount Fuji) में विस्फोट होने पर क्या होगा. वीडियो शेयर करते हुए कहा गया कि, "यह क्षण बिना किसी चेतावनी के आ सकता है."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
माउंट फ़ूजी में हुआ विस्फोट तो क्या होगा जापान का हाल, देखें AI Video

जापानी सरकार (Japanese government) ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया एक वीडियो जारी किया है जो यह दिखाता है कि माउंट फ़ूजी (Mount Fuji) में विस्फोट होने पर क्या होगा. वीडियो शेयर करते हुए कहा गया कि, "यह क्षण बिना किसी चेतावनी के आ सकता है."

टोक्यो मेट्रोपॉलिटन सरकार (Tokyo Metropolitan Government) द्वारा जारी किया गया यह वीडियो जागरूकता बढ़ाने और निवारक उपायों की जरूरत पर प्रकाश डालने के लिए है. वीडियो में दिखाया गया है कि ज्वालामुखी की राख विस्फोट के 1-2 घंटे के भीतर घनी आबादी वाले टोक्यो (Tokyo) में गिरनी शुरू हो जाएगी, जिससे 2-10 सेंटीमीटर राख जमा होने की उम्मीद है, और राजधानी के पश्चिमी हिस्से में 30 सेंटीमीटर तक राख हो सकती है.

72 साल की बुजुर्ग महिला ने दुबई की सड़कों पर दौड़ाई रोल्स-रॉयस घोस्ट, कॉन्फिडेंस देख हैरान रह गए लोग

विस्फोट हुआ तो ये होगा नतीजा

वीडियो के अनुसार, रेल की पटरियों और रनवे पर राख के कारण ट्रेनें और विमान रुक जाएंगे. विजीबिलिटी कम होने और सड़कों पर फिसलन के कारण वाहन चलाना खतरनाक हो जाएगा. गीली राख के कारण बिजली की लाइनें बाधित होंगी, जिससे व्यापक बिजली कटौती होगी. फ़ोन और इंटरनेट सेवाएं भी बाधित होंगी.

ज्वालामुखी की राख स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती है. लोगों को जलन और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है, खासकर अस्थमा जैसी पहले से मौजूद बीमारियों से ग्रस्त लोगों को. दुकानों में खाने-पीने की चीज़ें जल्दी खत्म हो जाएंगी, और अधिकारी लोगों को कम से कम तीन दिनों के लिए ज़रूरी सामान जमा करने की सलाह दे सकते हैं. राख 30 सेंटीमीटर से ज़्यादा जमा होने पर ही लोगों को निकालने की सलाह दी जाती है, खासकर लकड़ी की इमारतों के पास जहां गिरने का खतरा हो.

देखें वीडियो

Advertisement

क्या बोले विशेषज्ञ

प्रोफ़ेसर किमिरो मेगुरो जैसे कुछ विशेषज्ञों ने इस सिमुलेशन को "अलार्मिस्ट" कहा है, और कहा है कि यह विशेष परिस्थितियों में सबसे खराब स्थिति को दर्शाता है. टोक्यो विश्वविद्यालय में आपदा न्यूनीकरण इंजीनियरिंग के प्रोफ़ेसर मेगुरो ने दिस वीक इन एशिया को बताया, "जो सिमुलेशन दिखाया जा रहा है वह केवल विशेष परिस्थितियों में ही घटित होगा और इसकी कोई उच्च संभावना वाली घटना नहीं है."

उन्होंने कहा, "यह एक सबसे बुरी स्थिति को दर्शाता है जो इस धारणा पर आधारित है कि माउंट फ़ूजी के फटने की स्थिति में क्या होगा. शायद ज्वालामुखियों के आपदा प्रबंधन के प्रभारी व्यक्ति को इस बात की चिंता थी कि उन पर जनता को पर्याप्त चेतावनी या जानकारी न देने का आरोप लगाया जाएगा." 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अफ्रीका की इस जनजाति ने पहली बार चखा रसगुल्ले का स्वाद, खाते ही उछला, फिर जो हुआ, रिएक्शन ने जीता लोगों का दिल

महिला ने बताया बिंदी लगाने का नया जुगाड़, Video पर आए कमेंट्स देख नहीं रुकेगी हंसी, यूजर्स बोले- टेक्नोलॉजिया

कोस्टा रिका में मिली दुर्लभ चमकीली नारंगी शार्क, रिसर्चर्स ने बताई इसके रंग के पीछे की कहानी

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: घट गई हिंदुओं की आबादी.. संभल मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट चौंका देगी...
Topics mentioned in this article