IAS Officer ने बताया जिंदगी में सफलता पाने का मंत्र! देखें VIDEO

IAS Officer Viral Video: हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अवनीश शरण ने सफलता का मंत्र बताते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'Success.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

IAS Officer Awanish Sharan:जिंदगी में सफलता आखिर कौन नहीं पाना चाहता. इसके लिए लोग तरह-तरह के तरीके खोजते और आजमाते रहते हैं, जिसमें कुछ लोग सक्सेस हो जाते हैं, तो कुछ इस राह में  अपनी बारी का इंतजार करते हुए इस रेस में दौड़ते लगाते रहते हैं. हाल ही में एक आईएएस अधिकारी ने सफलता का मंत्र बताते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से यह बताने की कोशिश की है कि, पैदा होने से लेकर बुढ़ापे तक हर कदम पर सफलता मिलती है, लेकिन हम उसे नजरअंदाज कर देते हैं. 

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वे जीवन के विभिन्न चरणों में सफलता के अर्थ को परिभाषित कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'Success.' इस वीडियो की शुरुआत एक साल के बच्चे से होती है, जो अपने पैरों पर चलते हुए मुस्कुराता नजर आ रहा है, जिसके पीछे उसकी मां अपने बच्चे को चलता हुआ देखकर खुशी से ताली बजाती नजर आ रही है. वीडियो में इस छोटे बच्चे की सबसे बड़ी सफलता बिना किसी सहारे के चलना है. इसी के साथ वीडियो में सफलता का अर्थ व्यक्ति की उम्र के साथ बदलता दिखाया गया है.

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि, कैसे जीवन का अंतिम चरण शुरू होते ही यह क्रमशः शुरुआती उम्र के समान हो जाता है. वीडियो बचपन और वयस्कता में आश्चर्यजनक समानताएं दिखाई दे रही हैं. 2 मिनट 20 सेकेंड का यह वीडियो हर किसी का दिल जीत रहा है. इस वीडियो को अब तक 771.9K व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 24 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो को अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं. 

Advertisement

वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ ने तो शायराना अंदाज में वीडियो को बयां किया है. एक यूजर ने लिखा, 'कितना सच है! काश मुझे ये सारी सफलता मिले. सच तो यह है कि यह सब हमारे हाथ में है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें इन सभी को हासिल करने के लिए खुद को फिट रखना चाहिए.' एक अन्य ने यूजर ने लिखा, 'इतना सच सर और अद्भुत व्यक्त. मेरे पिताजी की उम्र 86 वर्ष है. धन्य हो पिताजी. मजबूत रहो.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये तो सच है! लेकिन दुखद बात यह है कि हर कोई समय के साथ इस तथ्य को भूल जाता है.'  चौथे यूजर ने लिखा, 'मुख्तसर सी जिंदगी के अजीब से अफसाने हैं, यहां तीर भी चलाने हैं और परिंदे भी बचाने हैं!'

Advertisement

* ""हिमाचल की इस घाटी का है मंगल ग्रह जैसा नजारा! नॉर्वे के डिप्लोमैट ने शेयर की तस्वीर
* '11 बच्चों के 56 वर्षीय पिता ने की 5वीं शादी, बच्चों-पोतों को मिलाकर 62 लोगों का है परिवार
* "Anand Mahindra के इस टेस्ट से पता चल सकती है दिमाग की सही उम्र!

Advertisement

देखें वीडियो- करीना कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस के बीच आईं नज़र

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Ludhiana में NRI युवक ने क्यों दी जान? California से पंजाब लाए जाएंगे दो Gangster!