पगफेरे के लिए मायके गई दुल्हन, तो पति ने भेजा सरप्राइज, Cake पर लिखा कुछ ऐसा, दोबारा बेटी को लेने नहीं जाएंगे घरवाले

शादी के बाद दुल्हन जब अपने घर गई तो उसके पति ने उसके सरप्राइज में एक केक भेजा. उस केक पर कुछ ऐसा लिखा था जो किसी ने भी नहीं सोचा था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पगफेरे के लिए मायके गई दुल्हन, तो पति ने भेजा सरप्राइज

शादी का सीजन आते ही दूल्हा-दुल्हन के वीडियो, बारात और बारातियों के डांस वीडियो इसके अलावा पंडित जी के भी फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगते हैं. जिन्हें देखना लोग खूब पसंद भी करते हैं. कई बार तो दूल्हा-दुल्हन के फनी डांस वीडियो भी वायरल हो जाते हैं. जिन्हें देखकर हम अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. और हंसते-हंसते हमारा बुरा हाल हो जाता है. अब ऐसा ही एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन ये वीडियो शादी का नहीं बल्कि शादी के बाद का है, जब दुल्हन पगफेरे के लिए अपने मायके जाती है. आप सोच रहे होंगे कि भला इस वीडियो ऐसा क्या खास हो सकता है. दरअसल, शादी के बाद दुल्हन जब अपने घर गई तो उसके पति ने उसके सरप्राइज में एक केक भेजा. उस केक पर कुछ ऐसा लिखा था जो किसी ने भी नहीं सोचा था. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की जो बिलकुल दुल्हन की तरह सजकर बैठी है और उसके आसपास घर के काफी लोग भी बैटे हैं. दुल्हन सामने टेबल पर रखे केक का बॉक्स खोलती है. जैसे ही दुल्हन केक का बॉक्स खोलती है, देखते ही हैरान रह जाती है. ये केक उसके पति ने भेजा है, जिसमें लिखा है मेरी बीवी को वापस दो...यह देखकर सभी शॉक्ड रह जाते हैं और दुल्हन खूब खुश होकर हंसने लग जाती है और वो कहती है ये केक डैडी से कटवाओ. दुल्हन के अलावा वहां मौजूद बाकी लोग भी केक पर लिखी ये बात देखकर हंसने लग जाते हैं. लोगों को पत्नी को सरप्राइज देने का पति का ये अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @shriskuhu नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- पग फेरे रसम. मेरी बीवी को वापस दो. इस वीडियो को अबतक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 41 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वापस दो भाई वापस दो. दूसरे यूजर ने लिखा- कौन से व्रत करे थे बहन. तीसरे यूजर ने लिखा- कितनी खुशनसीब है ये. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करिए.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: झूठा निकला Donald Trump का दावा, भारत बोला- ट्रेड पर बात ही नहीं हुई
Topics mentioned in this article