कंपनी पर कैसे भारी पड़ी उसकी नो फोन पॉलिसी, कर्मचारी ने सुनाया पूरा किस्सा, अगले दिन से हुआ कुछ ऐसा  

एक रेडिट यूजर ने अपने पोस्ट में बताया है कि कैसे एक कंपनी में 'नो फोन ड्यूरिंग वर्क आवर्स' (No Phones During Work Hours) पॉलिसी कंपनी पर भारी पड़ गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कंपनी पर कैसे भारी पड़ी नो फोन पॉलिसी, मैनेजर को खानी पड़ी मुंह की, पोस्ट वायरल

आप और हम में से कई लोग होंगे, जो अपने मोबाइल फोन से 10 मिनट भी दूर नहीं रहते होंगे. वॉशरूम जाने से लेकर खाने की टेबल तक हम सब मोबाइल फोन में बिजी रहते हैं. यही वजह है कि कई ऑफिसों में कर्मचारियों के फोन जमा कर लिए जाते हैं और ऑफिस में इसका इस्तेमाल ना करने की सख्त हिदायत दी जाती है. इसी के चलते कई ऑफिसों में नो फोन पॉलिसी को फॉलो किया जाता है. अब एक रेडिट यूजर ने अपने पोस्ट में बताया है कि कैसे एक कंपनी में 'नो फोन ड्यूरिंग वर्क आवर्स' (No Phones During Work Hours) पॉलिसी कंपनी पर भारी पड़ गई. रेडिट पोस्ट के मुताबिक, इस कंपनी के कर्मचारियों को अपना फोन या तो कार में छोड़कर आना होता है या फिर लॉकर्स में जमा कराना होता है.

उम्र 3 साल और ट्रेडमिल पर घोड़े से भी तेज दौड़ा बच्चा, वायरल Video देख छूटे लोगों के पसीने

कंपनी पर भारी पड़ी नो फोन पॉलिसी (No Phones During Work Hours)

कंपनी के एक कर्मचारी और रेडिट यूजर ने कंपनी की इस पॉलिसी का खुलासा किया है और बताया है कि फैमिली इमरजेंसी और कई बातों के लिए फोन का साथ में होना बहुत जरूरी है. वहीं, कंपनी की यह पॉलिसी उस वक्त इस पर भारी पड़ गई, जब सर्वर में बड़ी गड़बड़ी आई और कर्मचारी संपर्क ना करने के चलते इसे तुरंत ठीक नहीं कर पाए, क्योंकि फोन कार में था और दूसरी तरफ मैनेजर फोन पर फोन किए जा रहा था. सर्वर लगभग 30 मिनट तक डाउन रहा और कई डिपार्टमेंट के कर्मचारी खाली बैठे रहे. इसके बाद मैनेजर ने सभी के लिए इमरजेंसी पर्पज के लिए फोन की अनुमति दे दी.

झील में चल रही थी कछुओं की राउंड टेबल मीटिंग, देखकर शॉक्ड हुए लोग, 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video​​​​​​​

कंपनी ने लिया यू-टर्न (No Phones During Work Hours)

इस कर्मचारी ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'जब मैं 5:15 बजे अपनी कार तक पहुंचा और अपना फोन चेक किया तो, तब तक मेरे मैनेजर की 17 मिस्ड कॉल और कई मैसेज आ चुके थे, सर्वर 30 मिनट से डाउन था, कई विभाग कुछ नहीं कर पा रहे थे'. वहीं, जब मैनेजर ने इस कर्मचारी से पूछा कि फोन क्यों नहीं उठाया, तो कर्मचारी ने कंपनी की 'नो फोन ड्यूरिंग वर्क आवर्स' का हवाला दे दिया. इसके बाद मैनेजर सोच में पड़ गया और उसने अगले ही दिन सभी के लिए इमरजेंसी पर्पज के लिए फोन अलाउड करने संबंधी एक-एक को मेल भेजा.

यह भी पढ़ें: क्लास में बच्चों के साथ 'देस रंगीला' पर टीचर ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, जमकर हो रही तारीफ, लोगों ने किया सलाम

मेट्रो के अंदर बांसुरी बजा रहा था शख्स, घुटने के बल पास आया छोटा बच्चा, किया कुछ ऐसा, बार-बार देख रहे लोग

Advertisement

गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर रहा था शख्स, तभी पीछे फटा ज्वालामुखी, नजारा देख आप भी कहेंगे- ये तो चमत्कार है...


 

Featured Video Of The Day
Chintan Research Foundation ने SCO Summit 2025 पर किया संवाद, अध्यक्ष Shishir Priyadarshi से खास बात
Topics mentioned in this article