सड़क पर दौड़ती गाड़ियों के बीच फर्राटे मारते नजर आई झोपड़ी, देख लोगों को याद आई टारजन : द वंडर कार

Home Car Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में जबरदस्त क्रिएटिविटी देखने को मिल रही है. वीडियो में बिजी रोड पर यह होम कार दौड़ती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Home Car in Surat: सड़क पर अक्सर ऐसी गड़ियां फर्राटे मारती नजर आती हैं, जिन्हें आंखें एक टक देखती रह जाती है, लेकिन क्या हो जब बीच रोड पर गाड़ियों के बीच एक चलती-फिरती झोपड़ी दौड़ती नजर आए. यकीनन ऐसा नजारा देखकर हैरानी होना लाज़िमी है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आप भी सोच में पड़ जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में जबरदस्त क्रिएटिविटी देखने को मिल रही है. वीडियो में दिख रहा कमाल सूरत में कुछ युवकों की टोली ने कर दिखाया है. दरअसल, सूरत में कुछ युवकों ने मिलकर एक 'होम कार' तैयार की है, जो देखने में बेहद कमाल की है. वीडियो में बिजी रोड पर यह होम कार दौड़ती नजर आ रही है, जिसे देखकर आसपास से गुजर रहे लोग हक्के-बक्के रह गए.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में दिख रही इस झोपड़ीनुमा कार का लुक बेहद शानदार लग रहा है. सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कमेंट्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, बैटरी से चलने वाली यह 'होम कार' यूजर्स को काफी पसंद आ रही है. कुछ लोगों को यह अजय देवगन की फिल्म 'टारजन : द वंडर कार' की याद दिला रही है. 

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @viralbhayani नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 3 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 61 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ये उर्फी जावेद की लग्जरी कार है. दूसरे यूजर ने लिखा, अजय देवगन तो 20 साल पहले ही यह कर चुका है. तीसरे यूजर ने लिखा, ये होम डिलीवरी है.

यह भी देखिए: Indian of The Year: Prajakta Koli ने जीता Climate Influencer Of The Year का अवॉर्ड, जताया आभार

Featured Video Of The Day
California Wildfire: बीमा कंपनियों ने बंद की इंश्योरेंस पॉलिसी | Los Angeles | America | Top News